राजगढ़, मिर्जापुर।
प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से किसी तरह की वसूली न हो सके, इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। बुधवार को राजगढ़ विकास खंड सभागार में ग्राम प्रधान, सचिव एवं आवास के लाभार्थियों को व्यापक प्रशिक्षण एवं जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीडीओ रमाकांत ने खुद लाभार्थियों के बीच जाकर उन्हें जागरूक किया।बीडीओ ने माइक संभालते हुए योजना की पूरी जानकारी लाभार्थियों को दी। योजना के स्वरूप से लेकर चयन तक की बात बतायी। कहा कि इस योजना के लाभ के लिए किसी भी तरह की कोई राशि नहीं दी जानी होती है। लाभुकों को समझाया गया कि योजना के नाम पर किसी भी प्रकार का कोई भी बिचौलिया, जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मी या कोई भी व्यक्ति पैसे की मांग करते हैं तो तुरंत इसकी सूचना दें। साथ में पैसें मांगे जाने का कुछ साक्ष्य भी एकत्र करने की बात कही गई, ताकि साक्ष्य के आधार पर तत्काल ऐसे व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सके। बीडीओ ने कहा कि योजना में शपथ पत्र तक का पैसा नहीं लगता है क्योंकि यह भी स्वत: शपथ दिया जाता है। बीडीओ ने कहा कि पंचायतों में भी घूमकर लाभार्थियों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा।