News

602 टीबी मरीजो को गोद लेने वाली सर्वम सेवा संस्था ने वाराणसी मे लगाए 11 सेट सौर ऊर्जा लाइट

मिर्जापुर।

सर्वम सेवा संस्था ने मिर्जापुर जनपद में विगत मात्र कुछ ही महीने में 602 टीबी रोगियों को गोद लेने का एक बड़ा पहला किया गया, इससे नगर एवं जनपद के संपन्न लोगो और संस्थाओ को इस जन सरोकार और बेसहारा टीबी मरीजो की मदद के लिए हाथ उठाना चाहिए।

संस्था के संस्थापक संजय भट्टाचार्या ने बताया कि बुधवार, 11 अक्टूबर को अपने स्तर से पुनः अवगत कराया गया है कि मिर्जापुर जनपद में और बड़े पैमाने पर टीबी रोगियों के हित में गोद रुपी कार्य के साथ-साथ अन्य भी कुछ जनहित रूपी कार्य को शीघ्र किया जाएगा।

संस्था जनपद मिर्जापुर से लेकर पूर्वांचल के अन्य कुछ जनपदों में भी आवश्यकतानुसार समय-समय पर ऐसे ही जनहित रूपी कार्यों किए जाने का प्रयास किया जारी रखा है। जनहित रूपी कार्यों के तहत संस्था द्वारा 10 अक्टूबर को बनारस क्षेत्र के लाइट असुविधा को देखते हुए लोटुबीर बाबा मंदिर से लेकर रमना पटेल चौराहा तक 11 सौर ऊर्जा खंबा लाइट बैटरी के साथ लगवाकर क्षेत्र की जनता को काफी राहत पहुंचाया गया है। जिसकी सराहना लोगों के साथ-साथ बनारस नगर महापालिका के महापौर अशोक तिवारी द्वारा भी किया गया। साथ ही महापौर द्वारा संस्था को बुलाकर सम्मानित करने का भी कार्य किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!