मिर्जापुर।
गुरूवार, 11 अक्टूबर को भारत रत्न सरदार पटेल हॉस्पिटल में निशुल्क ओपीडी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे सभी विभाग के चिकित्सको द्वारा मरीजो का उपचार किया गया व मरीजो को दवा व सभी प्रकार के जाँच में विशेष छुट दी गयी।
डॉ विजय सिंह (Ortho ), डॉ दीप्ती सिंह (स्त्री रोग), डॉ के पी गुप्ता ( नाक कान गला ), डॉ नीरज (नेत्र रोग), डॉ ए के मौर्या ( चर्म रोग), डॉ सत्यम विश्वकर्मा (फिजियोथेरेपी), डॉ चंद्रा (दन्त रोग), डॉ मुस्ताक (जनरल फिजिसियन) डॉ प्रीया सिंह ( स्त्री रोग), डॉ पूजा जायसवाल (स्त्री रोग), आदि के द्वारा 137 मरीजो का उपचार किया गया।
हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ० जगदीश सिंह पटेल, (सभापति जिला सहकारी बैंक मिर्ज़ापुर सोनभद्र) बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक अपने कार्ड से हॉस्पिटल में सभी प्रकार के ऑपरेशन और IPD इलाज करा सकते है और जो सफ़ेद राशन कार्ड धारक है (जिसकी यूनिट 6 से ऊपर होगी) वो भी अपना कार्ड बनवा कर इलाज करा सकते है।
इसके अलावा जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है, उनका भी आयुष्मान कार्ड बन रहा है। उन्होने यह भी बताया कि नर्सिंग कॉलेज भी प्रस्तावित है जिससे मडिहान क्षेत्र के छात्रो को नर्सिंग करने के लिए बाहर ना जाना पड़े। हमारे यहाँ अल्ट्रासाउंड xray की सुबिधा 24×7 उपलब्ध है। हॉस्पिटल के स्टाफ सुशील, अतिश, सुनील, अंशु, अनुराधा, अनिषा, पूजा, आसिफ, पवन, रोहित, सीमा और पल्लवी भी रहे।