विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
उप निदेशक खादी ग्रामोद्योग विभाग वाराणसी/मीरजापुर मण्डल श्री राजीव त्योगी ने बताया कि स्थानीय बी0एल0जे0 मैदान महुवरियों में दिनांक 24 जनवरी से चलने वाली खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगायी प्रदर्शनी का समापन कल दिनांक 30 जनवरी 2019 को सांय 5 बजे मुख्य विकास अधिकारी पिंयंका निरंजन के द्वारा किया जायेगा।
पात्रता का परीक्षण कराते हुये पात्र होने पर प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण आवंटन किये जाने की होगी कार्यवाही
परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण श्री रिषि मुनी उपाध्याय ने जानकारी देते हुये बताया कि अनुसूचित जाति/जन ताति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लाभाथी जिनका नाम सामाजिक आर्थिक एवं जातिगम जनगणना 2011 के आधार पर तैकर की गयी प्रधानमंत्री आवास योयजना ग्रामीण की स्थायी प्रतीक्षा सूची में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के श्रेणी में अंकित है, तथा ग्राम पंचायतों में वाल राइटिंग में भी अंकित किया गया है और पात्र भी है, तथा अभी तके आवास प्राप्त नहीं हुआ है ऐसे लाभार्थी मोबाइल नम्बर 9554465107 पर सम्पर्क कर सकते है।, जिससे उनकी पात्रता का परीक्षण कराते हुये पात्र होने की दशा में उन्हें नियमानुसार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण आवंटन किये जाने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बतायाकि अनुसूचित जाति/जनजाति के कतिपय लाभार्थी ऐसे भी हो सकते हैं जो अनुसूचित जाति/जनजाति के हैक्ं किन्तु उनका नाम अन्य वर्ग सामान्य श्रेण की स्थायी प्रतीक्षा सूची में प्रदर्शित हो रहा है ऐसे लाभार्थियों को अन्य वर्ग सामान्य श्रेणी में उनका क्रम आने पर नियमानुसार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण आवंटन की कार्यवाही जोयगी।