मिर्जापुर।
नगर के डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के स्काउट नेशनल एडवेंचर (साहसिक कार्यक्रम) के लिए चयनित कर लिए गए हैं। यह जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव ने दी है। चयनित स्काउट 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2023 तक मध्य प्रदेश के हौशंगाबाद में आयोजित नेशनल एडवेंचर इंस्टिट्यूट के एडवेंचर प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में देश भर के स्काउट गाइड प्रतिभाग करेंगे।
इस दौरान रॉक क्लाइंबिंग, राइफल शूटिंग, तीरंदाजी, घुड़सवारी, पैरासिलिंग, स्काई साइकिलिंग, नौका बिहार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही साथ राष्ट्रीय प्रकृति एवं पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच स्थित बी फाल जलप्रपात, अप्सरा बिहार, चित्तौड़गढ़ महादेव, पांडव गुफा, जटाशंकर, राजेंद्र गिरी पर्वत आदि भ्रमण करने का अवसर मिलेगा।
यह 18 स्काउटों का दल 12 अक्टूबर -2023 को (राष्ट्रपति पुरस्कृत) शिक्षक संजय कुमार, सुरेश बिंद व आनंद मौर्य के कुशल नेतृत्व में रवाना हुआ। स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह व प्रिंसिपल कंचन श्रीवास्तव, दरक्क्षा महरून, मिट्ठू बनर्जी व जिला सचिव (स्काउट) महेन्द्र सर ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। मनोज, मुकेश, अमित ने तथा निहारिका, पूजा, नम्रता व (राष्ट्रपति पुरस्कृत) मार्गदर्शक कृष्ण मोहन शुक्ला तथा स्कूल के समस्त विद्वान शिक्षक, शिक्षिकाओं ने सभी स्काउट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की व सभी को प्रतिभागिता हेतु आशीर्वाद दिया व शुभकामनाएं व्यक्त की।