News

कंपोजिट विद्यालय रानी कर्णावती में मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम, नगरपालिका अध्यक्ष एवं बेसिक शिक्षाधिकारी हुए शामिल           

मिर्जापुर।

रानी कर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय मे देश के बलिदानियो व वीरांगनाओ को सम्मान देने के लिए मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम आयोजित हुआ।  मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा की उपस्थिति में बच्चो ने देशभक्ति का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मधुरिमा तिवारी एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को बच्चो एवम शिक्षको के द्वारा एकीकृत किया गया। पवित्र मिट्टी के कलश में भरा और अच्छत सम्मर्पित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के प्रत्येक गांव कस्बे के एक सामान्य व्यक्ति को देश के माटी के महत्व को बताते हुये देश की माटी से जोड़ना हैं। दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण कराया जा रहा है। भारत पहला देश है, जो स्वतंत्रता आन्दोलन सहित विभिन्न युद्धो में शामिल शहीद सैनिको को सम्मान दिलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के निर्माण यह अक्षत एवं मिट्टी उपयोग में लाई जाएगी। कार्यक्रम में अलंकार जायसवाल, श्याम सिंह, शिक्षक जैनेंद्र सिंह, मंजुला सिंह एवं अभिभावकगण उपस्थिति रहे। प्रधानाध्यापिका श्रीमती मधुरिमा तिवारी ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!