धर्म संस्कृति

नवरात्र मेला के दृष्टिगत जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के प्रति दिलाया शपथ; की गयी ब्रीफिंग, बिना रिलीवर के आये बिना ड्यूटी प्वाइंट नही छोड़ेगे अधिकारी -जिलाधिकारी

0 मेला की सभी तैयारियां पूर्ण, घाटो पर विशेष निगरानी करते हुये बैरीकेटिंग पार किसी को स्नान करने लिये न जाने दे अधिकारी

0 अस्थायी मेडिकल कैम्प पर चिकित्सको की रहे उपस्थिति

0 दर्शन करने वाले यात्रियो विशेषकर महिलाओं व बच्चों के साथ करे सद्व्यवहार प्रियंका निरंजन

0 ड्यूटी के साथ सेवा भाव की भी आवश्यकता -पुलिस अधीक्षक

ड्यूटी के द्वारा मादक पदार्थ का सेवन करने वाले पुलिस कार्मिको के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

मिर्जापुर।  

मां विन्ध्यवासिनी देवी के विन्ध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला के सभी तैयारियो को पूर्ण करा ली गयी। मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज डेफोडिल पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब के सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह के द्वारा मेला ड्यूटी में लगाये गये सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों सहित अन्य क्षेत्र में लगाये गये कार्मिको व पुलिस कार्मिको को ड्यूटी को निष्ठा, पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ करने के प्रति पशथ दिलायी गयी तथा ड्यूटी के प्रति ब्रीफिंग किया गया।

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा मां विन्ध्यावासिनी देवी का दर्शन भी बिना उनके बुलावा के नही मिलता हम सभी सौभाग्यशाली है जो उनके दरबार में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। उन्होने कहा कि मेला की सभी तैयारिया पूर्ण करा ली गयी हैं, अब आवश्यकता है मेला डयूटी में लगाये गये सभी अधिकारी कर्मचारी, पुलिस बल सहित जिसकी जहां ड्यूटी लगायी है वह पूरी निष्ठा, पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ ड्यूटी करे ताकि देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो से आने वाले श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पायें। गंगा के किनारे विभिन्न घाटो पर गंगा नदी में स्नान करने हंेतु बैरीकेटिंग लगायी गयी हैं। जिस भी अधिकारी/पुलिस अधिकारी की ड्यूटी घाटो पर वे अनवरत सर्तकता दृष्टि से यह सुनिश्चित करेगे कि कोई भी व्यक्ति लगाये गये बैरीकेटिंग के पार स्नान करनंे नही जायेगा।

नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशि किया कि घाटो पर सहित पूरे मेला क्षेत्र में पालिका की गाड़िया चक्रमण रहेगी ताकि कही भी गंदगी इकट्ठा न होने पाये। पार्किंग स्थलो के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार की अवैध व मनमाने ढंग से वसूली न होने पाये सम्बन्धित अधिकारी अपने क्षेत्र के पार्किंग स्थलों पर कड़ी निगरानी रखे उन्होेने कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं विशेष महिलाओं व बच्चों के साथ मधुर व्यवहार रखे यदि वह भटके हुये है अथवा मन्दिर जहां वे जाना चाहे सही रास्ते की तफर भेजा जाये। सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पर्यटको के आने वाले बसो को यात्रियो को उतारने के बाद उन्हे पार्किंग स्थल में भेजा जाय कोई भी बस सड़को पर न खड़ी रहे यह भी सुनिश्चित किया जाय कि सड़क के किनारे यात्री न सोये उन्हे रैन बसेरा अथवा उचित स्थान पर भेजा जाय। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया सभी अस्थायी मेडिकल कैम्पो पर चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी घटना पर अधिकारी तत्काल एक्शन लेते हुये अवगत कराये ताकि समय रहते निस्तारण किया जा सके। सभी लोग अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित रहें।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने कहा कि कोई भी कार्मिक के द्वारा किसी भी मादक पदार्थ का सेवन करके ड्यूटी न किया जाय ऐसा पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होने कहा कि ड्यूटी के साथ-साथ इस शक्ति पीठ धाम में सेवा भाव की आवश्यकता है मेला क्षेत्र को ‘‘नो फ्लाइंग जोन’’ घोषित किया गया है किसी भी व्यक्ति के द्वारा मेला के दौरान ड्रोन कैमरा आदि को नही उड़ाया जायेगा केवल पुलिस अथवा प्रशासनिक के द्वारा अनुमन्य ड्रोन चलाये जायेगे। उन्होने कहा कि मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 10 जोन व 21 सेक्टर में विभाजित करते हुये 02 सुपर जोन में भी विभाजित किया गया है पार्किंग स्थलों में शौचालय सफाई, प्रकाश, सी0सी0टी0वी0 कैमरा की व्यवस्था की गयी हैं किसी के द्वारा निर्धारित रेट से अधिक मूल्य की वसूली करने पर उसे ब्लैक लिस्टेड करते हुये कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी को पूरै मूस्तैदी के साथ ड्यूटी करे तथा पुलिस कर्मी यात्रियों के सदव्यवहार रखे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!