जन सरोकार

जनपदवासियों को एम्स जैसी मिलेगी अब स्वास्थ्य सुविधायें -अनुप्रिया पटेल

 

0 केन्द्रीय मंत्री ने किया मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का उद्घाटन

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

केन्द्रीय राज्य मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य भारत सरकार श्रीमती अपुप्रिया पटेल ने आज कई वर्षो से प्रतीरत 100 शैय्या का मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुगार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी पियंका निरंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी ने मा0 केन्द्रीय मंत्री व मा0 विधायक छानवे राहुल प्रकाश कोल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। 15 करोड 92 लागत की लागत से  छः मंजिला निर्मित इस अस्पताल का जनपदवासियों को काफी दिनों से इंतजार था जिसका उद्धाटन कर आज मा0 केन्द्रीय मंत्री ने जनपद को महानगरों जैसी सुविधाओं वाले अस्तापला का सौगात जनपद को सौप दिया। उद्घाटन के बाद मा0 मंत्री द्वारा पूरे अस्पताल का भ्रमण किया । इसी क्रम में मा0 मंत्री जी के द्वारा 14 वें एवं चतुर्थ वित्त आयोग के द्वारा कराये गये कायाकल्प योयजना के अन्तर्गत विकास ख्ण्ड कोन, छानवे तथा सिटी के 79 स्कूलों में ेटा स्टान का कार्य, वाउड््रीवाल निर्माण, वाल संसद शौचालय निर्माण आदि कार्यो का लोकार्पण भी भी किया गया,। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी के द्वारा 14 ग्राम प्रधानों को उत्कृश्ठ कार्य करने पर सम्मनित भी किया गया,।

उपस्थित चिकित्सकों व जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये मा0 मंत्री ने कहा कि इस स्वास्थ्य विंग को अत्याधुनिक उपकरणों व बेहतरीन सुविधा के साथ चालू हो जाने अब जनपद वासियों को दिल्ली के एक्स जैसी सुविधायें मुहैया होगी, प्रसव व बच्चों के इलाज के लिये अब बाहर के जनपदों में नहीं जाना पडेगा। उन्होंने बताया कि पहले लोगों को अपने मरीजों को बाहर के प्राइवेट अस्पतालों में लेकर काफी पैसा खर्च कर इलाज कराया जाता था, उनकी परेशानियों को देखते हुये वर्तमान भरत सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि एक्स जैसे सुविधा मण्डल स्तर के जनपदों में लोगों को मुहैया कराया जाये इसके लिय अच्छे प्राइवेट अस्पतालों से समन्वय स्थापित कर पी0पी0पी0 माडल के आधार पर लोगों को एम्स जैसी व बडे बडे महानगरों जैसी समस्त सुविधाये देने के लिये अस्पतालों को खोला गया है, इसके मरीजों का इलाज निशुल्क किया जायेगा और इस आने वाला समस्त व्यय भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा वहन किया जायेगा। उनहोंने बताया कि अधिकतम एक सप्ताह के अन्दर यह अस्पताल प्रारम्भ्। हो जायेगा जिससे लोग यहां पर पॉंच ओपीडी कक्ष में चिकित्सकों से इजाज करा सकते हैं। मा0 मंत्री जी के द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं तथा जनपद में कराये गये कार्यो की भी चर्चा की गया,।  इस अवसर पर मा0 विधायक छानवे राहुल प्रकाश कोल ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के प्रयासों से मीरजापुर जनपद विकास के पथ पर निरन्तर आगे बढ रहा हैं उन्होंने मेडिकल कालेज, केन्द्रीय विद्यालय, जिले में पुलों व सडकों का निर्माण, र्प्यअन को बढावा देने की दिश ामं लगातार कार्य हो रहे हैं। जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने इस अवसर पर मा0 मंत्री क्ज्ञ स्वागत किया,। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पियंका निरंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0. तिवारी, सी0एम0एस महिला चिकित्सालय डा0 संजय कुमार, के अलावा जिला अध्यक्ष अपना दल रमाकान्त पटेल, राम कुमार विश्वकर्मा, डा0 अनिल सिंह पटेल, मेघनाथ्थ पटेल, नितिन विश्वकर्मा, निर्माला राय, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा प्रेम शिला सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी व सभी चिकित्सक उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!