मिर्जापुर।
शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 को कछवा क्रिस्चियन अस्पताल के प्रांगण में विश्व प्रशामक दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पालियटीव केयर या प्रशामक देखभाल एक दृष्टिकोण है, जो उन रोगियों (वयस्कों और बच्चों) और उनके परिवारों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करती है, जो जीवन-घातक बीमारी से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यह दर्द और अन्य समस्याओं, चाहे वह शारीरिक, मनोसामाजिक या की शीघ्र पहचान, सही मूल्यांकन और उपचार के माध्यम से पीड़ा को रोकता है और राहत देता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप इसरानी जी समाज सेवक जिन्होने 185 बार रक्त दान किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में प्प्रशामक रोगियों के प्रति सामाजिक, आर्थिक शारीरिक, मानसिक देखभाल के लिए जागरूक करना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रदीप इसरानी जी ने अपने भाषण में लोगों को उत्साहित करते हुए बताया कि रक्तदान एक महादान है जो अपने जो प्रत्येक व्यक्ति को मानवता के रूप में करना चाहिए।
इसके साथ ही जिला क्षय रोग कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने लोगों को टीबी बीमारी के प्रति जागरूक किया। साथ ही वह यह बताया कि यदि किसी व्यक्ति को टी बी के लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक खांसी, रात में बुखार, भूख न लगना वजन घटना, बलगम के साथ खून आना, छाती में दर्द खाते समय हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच कर कर अपना इलाज शुरू करके इस बीमारी से स्वस्थ हो सकते हैं। कार्यक्रम में प्रशामक रोगियों के परिवार के तीन महिलाओं ने अपने प्रिय जनों को खोने के दर्द को और कछवा क्रिश्चियन अस्पताल के उनके प्रति हर प्रकार के सहयोग जो मिला, उसके बारे में बताया। साथ ही श्री शंकर रामचंदन ने लोगों को बताया कि उन्हें हर समय हर पल आगे बढ़ते जाना है।विगत 125 वर्षों से कछुआ क्रिस्चियन अस्पताल मिर्जापुर जिला में गरीब लोगों के स्वास्थ्य सामाजिक और आर्थिक सेवा में संलग्न है।
साथ ही इस कार्यक्रम में आए हुए लोगों से यह वायदा किया कि किसी भी तरह के बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए कछवा क्रिश्चियन अस्पताल हर वक्त अपनी सेवा देने के लिए तत्पर है। इस कार्यक्रम के अंत में प्रशामक रोगियों व उनके साथियों को कछवा क्रिश्चियन अस्पताल के तरफ से भेंट स्वरूप फल भी दिया गया। इस अवसर पर सतीश शंकर यादव जिला क्षय रोग कॉर्डिनेटर, कछवा सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र के आशा सुपरवाइजर लव कुश कुमार, एस टी एल सी प्रदीप कुमार, आशा कार्यकर्ताएं और कछवा क्रिस्चियन अस्पताल के मैनेजिंग डिरेक्टर शंकर रामचंद्रन, कछवा सामाजिक स्वास्थ्य विकास परियोजना के डायरेक्टर डॉक्टर जॉर्ज वर्गीज, डॉक्टर हनिष् जॉर्ज, सुजयदीप, सिस्तर हर्ष लता और समस्त स्टाफ भाग लिया। इस कार्यक्रम में माझ्वा ब्लॉक, वाराणसी, भदोही के क्षेत्र से लगभग 31 प्रशामक मरीज और उनके साथी उपस्थित हुए।