विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
क्षेत्राधिकारी चुनार व थानाध्यक्ष जमालपुर के साथ ही प्रभारी निरीक्षक चुनार द्वारा गरीबों किये गये वितरित*
आज दिनाँक-30-01-2019 को जनपद मीरजापुर में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत थाना जमालपुर व थाना चुनार के नक्सल प्रभावित गाँवों स्वेटर व कम्बल बाँटे गये। क्षेत्राधिकारी चुनार श्री संजय कुमार सिंह द्वारा थाना जमालपुर के चौकी शेरवाँ में क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गाँवों के गरीब लोगों को कुल 170 कम्बल व 164 स्वेटर बाँटे गये तथा लोगों से नक्सलवाद का विरोध करने एवं स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। इस दौरान थानाध्यक्ष जमालपुर श्री सूर्यभान व चौकी प्रभारी शेरवाँ भी मौजूद रहे। इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक चुनार श्री कमलेश पाल द्वारा थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत चौकी सक्तेशगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गरीब लोगों को कम्बल व स्वेटर बाँटे गया तथा उनसे अपील की गयी की नक्सलवाद का विरोध करें तथा पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ भी मौजूद रहे।