News

शातिर गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार  पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाया जा रहा 8 राशि गोवंश बरामद 

मिर्जापुर।

बुधवार को थाना चुनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम के साथ घेराबन्दी कर एक गो-तस्कर को मुठभेड मे घायल कर गिरफ्तार करते हुए पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाया जा रहा 8 राशि गोवंश बरामद किया है। मुठभेड के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर जंगल की ओर भागने का प्रयास किया गया, किन्तु पुलिस टीम द्वारा अपने को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की। एक गो-तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि एक गो-तस्कर जंगल एवं पथरीली भौगोलिक बनावट का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। थाना चुनार, राजगढ़ एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में पिकअप वाहन चालक अल्ताफ उर्फ सोनू पुत्र मुम्ताज अंसारी निवासी शिवरामपुर थाना चाँद जिला भभुआ बिहार घायल/गिरफ्तार किया गया। जिसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज प्रचलित है जबकि फरार अन्य गो-तस्कर की गिरफ्तारी हेतु टीमें प्रयासरत् है। गिरफ्तार अभियुक्त अल्ताफ के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर तथा एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा पिकप वाहन संख्याः BR45GA9025 पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु लदे 08 राशि गोवंशो को बरामद किया गया। पुलिस मुठभेड़, गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-285/2023 धारा 307 भादवि, 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अल्ताफ के विरूूद्ध मिर्जापुर और चंदौली जिले मे पहले भी गोवध अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक चुनार-संजीव कुमार सिंह मय पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक राजगढ़-राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम, निरीक्षक-माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम एवं उप-निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम शामिल रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!