News

महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के निमित्त चल रहे “मिशन शक्ति फेज 4” की डीआईजी ने की समीक्षा 

फोटोसहित (14)

मिर्जापुर।

बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के निमित्त चलाये जा रहे “मिशन शक्ति फेज 4” विशेष अभियान की समीक्षा करते हुए प्रभवी कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। इस दौरान निर्देशित किया कि पूजा पण्डालों एवं देवी मूर्ति स्थापना कार्यक्रम, देवी मंदिरों, बाजारों में भीड़-भाड़ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किया जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सादे वर्दी में महिला एवं पुरुष कर्मीयों को तैनात किया जाए। महिला एवं बच्चियों की सुरक्षा संबंधी लघु फिल्म व अन्य जागरुकता कार्यक्रम प्रभावी रूप से कराये जाए। कार्यक्रमों का प्रमुखता से प्रचार-प्रसार कराया जाए एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्याओं का भी निराकरण कराया जाए।

कहाकि प्रतिदिन स्कूल कॉलेजों, वर्किंग वूमेन हॉस्टल एवं मलिन बस्तियों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उ0प्र0 सरकार व उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा सुरक्षा संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन सेवाएँ जैसे वुमेन हेल्पलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमात्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 सहित अन्य सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!