मिर्जापुर।
मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार मेें पोषण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में तीनों जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी कम वजन के बच्चे जन्म ले रहे हैं, ऐसे 02.5 किलो से बच्चों का वजन कराया जाए। उन्होंने कहा कि 06 महीने बाद यह देखा जाए की आशाओं के द्वारा निकाली गई लिस्ट देखा जाए कि 02.5 के कम वजन के पैदा हुए बच्चों में वास्तविक स्थिति क्या है। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में नियमित बाल मृत्यु की भी समीक्षा की जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारी प्रत्येक माह अपने सभी ब्लाकों का जूम एप के माध्यम से उसका रिव्यू करे। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो पंचायती राज विभाग की भी मदद अवश्य ली जाए। मंडलायुक्त ने मिड डे मील योजना की समीक्षा में कहा कि समीक्षा की जाय क्या 06 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को मिड डे मील योजना का वैरिफिकेशन कराया गया है अथवा नहीं। श्रम विभाग को निर्देशित किया गया कि जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं उनकी सूची बनाकर उसकी जानकारी उपलब्ध कराए। मंडलायुक्त ने पोषण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि माह नवम्बर से आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले 03 वर्ष के बच्चों के लिए हार्ड कुक मेल सेवा की सभी व्यवस्थाएं आंगनबाड़ी केंद्र पर पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि जो किशोरियों/ कुपोषित गर्भवती महिलाओं को उनके लिए सीएसआर फंड से धनराशि लेकर उन्हे पोषण किट वितरण कराया जाए। मंडलायुक्त ने सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केद्रो पर आयरन की गोलियां अथवा बच्चों के स्क्रीनिंग के लिए जो भी आवश्यक दवाईयां हैं उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने टीकाकरण सत्रों पर टीकाकरण से मना करने वाले परिवारो के लिये ब्लाकों पर सुपरवाइजरी टीम अवश्य भ्रमण करें तथा बी0एच0एन0डी0 सत्र पर गर्भवती महिलाओं की सभी आवश्यक जांच भी कराई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही यशवंत कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, अपर निदेशक स्वास्थ्य राजेन्द्र पाण्डेय तीनो जनपदो में मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य व पोषण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।