News

हलिया थाना क्षेत्र के लैना फुलियारी गांव में हौसलाबुलंद चोरो ने ₹ 2 लाख नगद व जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ

 

फोटोसहित (11)

हलिया, मिर्जापुर।

हलिया थाना क्षेत्र के लैना फुलियारी गांव में हौसलाबुलंद चोरो ने कच्चे मकान का ताला तोडकर 2 लाख नगद तथा जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर के माध्यम से सूचना दे दी है।

लैना फुलियरी गांव निवासी लाख नारायण दुबे ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की रात कच्चे मकान का ताला तोड़कर घर में रखा तीन बाक्स तथा एक बैग में रखा सोने की लाकेट, एक नग अंगूठी, एक नग कान का झुमका, एक जोड़ा चांदी की पायल, एक नग चांदी का पायल, एक जोड़ा बैग में रखा दो लाख रुपए नगद सहित भरा बॉक्स कपड़ा गायब था। खोजबीन के दौरान घर से दक्षिण लगभग 500 मीटर दूर अरहर के खेत में बॉक्स तथा बैग टूटा पड़ा था कपड़ा बिखरा था, उसमें रखा जेवरात तथा रुपया नहीं था, जिसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। मौके पर लोग पहुंच कर जांच पड़ताल किए। उस समय लोग बगल के मकान में सोए थे। गजरिया गांव निवासी एक व्यक्ति सुबह मेरे घर पर सोते वक्त आया और बताया कि तुम्हारे घर में चोरी हो गई है। तब हम लोग सामान खोजना शुरू किए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पीड़ित के अनुसार लगभग तीन लाख रुपए की चोरी हुई है।

 

इनसेट मे…

चोरी के सामान के साथ तीन युवक गिरफ्तार

हलिया, मिर्जापुर।

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव स्थित बरम बाबा मंदिर के पास से बुधवार को सुबह पुलिस ने चोरी के दो टुल्लू पंप, एक सबमर्सिबल पंप तथा एक मोबाइल सेट के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अरविंद सरोज ने बताया कि बुधवार को सुबह सूचना मिली कि तीन युवक चोरी का सामान लेकर बेचने जा रहे हैैं। उसके बाद उपनिरीक्षक अश्वनी राय हेड कांस्टेबल संतोष पटेल व ओमप्रकाश यादव के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष के मुताबिक पकड़े गए तीनों युवकों में गेंदालाल व संदीप थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के निवासी हैं, जबकि तीसरा युवक संदीप लालगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गांव का निवासी है।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!