सिंधौरा, मिश्रपुर, कमासिन और नेवढिया घाट मे बनेगा पीपा पुल
0 केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया के पत्र पर मुख्य मंत्री कार्यालय से मिली हरी झण्डी
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का प्रयास मीरजापुर जिले के विकास के लिए रंग ला रहा है, जनहित में नागरिकों को आवागमन हेतु पांटून पुलों को गंगा नदी में स्थापित कराने को लेकर मुख्य मंत्री कार्यालय से मिली हरी झण्डी। गत दिनों केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर मीरजापुर गंगा नदी के दोनों छोर में निवास कर रहे नागरिकों को पांटून पुलों को माघ मेला के पश्चात प्रयागराज जनपद में खाली हुये तथा भटौली पुल एवं चुनार घाट पुल बन जाने के पश्चात खाली हुये पांटून पुलों को ब्लाक पड़री के ग्राम सिंधौरा घाट से छानबे ब्लाक के ग्राम मिश्रपुर घाट पर कोन ब्लाक के ग्राम कमासिन सिटी ब्लाक के ग्राम नेवढिया घाट से पांटून पुलों को जनहित में निम्न स्थलों पर गंगा नदी में स्थापित करने को लेकर बातों को रखी थी। प्रदेश के मुख्य मंत्री जी के विशेष सचिव श्री सुभ्रान्त कुमार शुक्ल जी ने निम्न लिखित स्थानों पर जनहित में पांटून पुलों स्थापित कराने को लेकर सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।