अहरौरा, मिर्जापुर।
श्री बाल रामलीला समिति चौक बाजार के तत्वाधान में नगर में बुधवार की रात धूमधाम के साथ प्रभु श्री राम बारात निकाला गया। बारात नगर के चौक बाजार में स्थित शंकर जी के मंदिर से शुरु हुआ जो सत्यानगंज, नई बाजार बस स्टैंड पहुंचा। वहा से कसरहट्टि बाजार, तकिया से होते हुए सम्मेत्तर से होते हुए वापस मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुआ।
डीजे व ढोल नगाड़ों की धुन पर भक्त रास्ते भर नाचते गाते हुए नजर आए। बारात में रास्ते भर रामलीला समिति द्वारा आतिशबाजी भी की गई। फूलों से सुशोभित अलग अलग रथ पर सवार चारों भाइयों की छटा काफी निराली थी। हर कोइ प्रभु के मनोहारी रुप देख मंत्रमुग्ध हो रहा था। महिलाएं घरों की छतों से पुष्प वर्षा करती हुई नज़र आई। शंकर जी के मंदिर पर बारात का इंतजार कर रही महिलाओं ने द्वारपूजा रस्म की अदायगी किया। इसके बाद श्री बाल रामलीला के मंच पर राम जानकी विवाह लीला का मंचन किया गया। कन्यादान लीला में भारी संख्या में महिलाओं ने प्रभु के चरण पखारे और उपहार प्रदान किया। पंडित नकुल ने पुरे रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया। विवाह के दौरान बारातियों ने भोज का लुत्फ उठाया। रामलीला के व्यास शिरिष चंद्र द्वारा मंगल गान गाया गया। इस दौरान महिलाओं ने भी वैवाहिक गीत सुनाया। बारात व विवाह सकुशल संपन्न होने पर अध्यक्ष कुमार आनंद ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान पुण्य कुमार, बृजेश, अश्वनी, विकास, सक्षम, सतीश, सोनू, सावन, आकाश, रोशन, धीरज सहित अन्य रहें।
पिपरा में पंचवटी, कोटा शिव प्रताप में दशरथ मरण का हुआ मंचन
हलिया, मिर्जापुर।
आदर्श रामलीला कमेटी पिपरा के तत्वावधान में बुधवार की रात्रि पंचवटी में नक्कटैया लीला का मंचन किया गया, वहीं कोटा शिव प्रताप सिंह के के रामलीला मंचन के दौरान व्यास के रूप में राममिलन पांडेय, प्रिंस सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, ओंकार नाथ पांडेय,कमलेश कुमार मिश्रा आदि सहयोगियों के साथ भारी संख्या में दर्शक रामलीला मंचन देखने के लिए मौजूद रहे।