News

डीएम के निर्देश पर उपायुक्त मनरेगा ने चार फार्मों का किया जांच मचा हड़कंप 

हलिया, मिर्जापुर।

हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायतों के बिना मैटेरियल की फर्मों की दुकान पर हो रहे भुगतान की शिकायत डीएम के यंहा होने पर डीएम के निर्देश पर उपायुक्त मनरेगा मोहम्मद नफीस ने शुक्रवार को हलिया बाजार के दो फर्म व हथेड़ा व रतेह चौराहा के एक फर्म का जांच पड़ताल किया।

शिकायत है कि इन फर्मों पर विकास खंड के ग्राम पंचायतों का भुगतान कर धन निकाला जा रहा है, जबकि मौके पर इन फर्मों के पास कोई मैटेरियल नहीं है और ना ही सरकार को टैक्स जमा किया जा रहा है। कमीशन के चक्कर में बीडीओ व ग्राम पंचायतों के सचिव व प्रधान के सांठ गांठ से भुगतान किया जा रहा है। इससे पहले क्षेत्र पंचायत में मनरेगा घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा पौने पांच करोड़ रुपए की जांच किया जा रहा है।

इसके बाद भी बिना मैटेरियल वाले फर्मों पर ग्राम पंचायतों का भुगतान किया जा रहा है।जिलाधिकारी के आदेश पर डीसी मनरेगा ने चार फर्मों का औचक निरीक्षण किया। इस संबंध में बीडीओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर विकास खंड में संचालित किये जा रहे कुल 46 फार्मो का स्थलीय जांच किया जाना है। जिसमें हलिया के दो फर्मों का व हथेड़ा व महूगढ़ में एक एक फर्म की दुकानों का स्थलीय निरीक्षण कर फर्म संबंधित आवश्यक कागजात देने के लिये फर्म के दुकानदारों को कहा गया हैं। इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!