News

द ग्लेनहिल स्कूल मे शारदीय नवरात्रि के अवसर पर ‘नवरंग ‘ कार्यक्रम का आयोजन

चुनार, मिर्जापुर।

द ग्लेनहिल स्कूल मे शारदीय नवरात्रि के अवसर पर ‘नवरंग ‘ कार्यक्रम का आयोजन  शुक्रवार को देर शाम किया गया। समरोह का शुभारंभ स्कूल के अध्यक्ष आफताब एवं प्रधानाचार्य  दिलीप मिश्रा व रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर वाराणसी के प्रधानाचार्य  भगवतीधर दूबे सम्मिलित रुप से माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर  किया।

समारोह मे दशहरे के मुख्य संदेश “बुराई पर अच्छाई की जीत ‘ को रामकथा के माध्यम से वाराणसी से आए प्रधानाचार्य ने अभिब्यक्त किया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायिका स्नेहा दूबे ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर उपस्थित अभिवावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया वही स्कूल परिवार और अभिवावकों की ओर से डांडिया नृत्य भी सराहनीय रहा।

स्कूल के छात्र राम के रुप मे यथार्थ, लक्ष्मण के रुप मे अश्वनी माता सीता के रुप मे  छात्रा यशस्वी सिंह राठौर के परिदृश्य देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो वास्तविक रप मे भगवान् श्रीराम वास्तव मे धरतीपर पर पुनः बुराई का अन्त करने के लिए अवतार लिया है । रावण का पुतला दहन कर समारोह का समापन किया गया स्कूल की निर्देशिका शायरा के निर्देशन मे संपन्न हुआ व  कुशल मंच संचालन अध्यापिका रश्मि ने किया। इस दौरान  स्कूल के समस्त कर्मचारी एवं बडी़ संख्या मे अभिवावक मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!