आपका समाज

प्रोजेक्ट मिलन: शादी के बाद से अलग रह रहे 8 दम्पत्तियों को पुलिस परामर्श केंद्र मे एक दूजे से मिलाया गया

 

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर। 

महिला परिवार परामर्श केन्द्र कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक-03-02-2019 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 08 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया। ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया। दिनांक-03-02-2019 को मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है —
01-प्रथम पक्ष – अवध राज मौर्या पुत्र कल्लू मौर्या निवासी राजपुर थाना को0देहात मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – किरन मौर्या पुत्री लक्षिमन मौर्या निवासी नदिगहना थाना पड़री मीरजापुर।
02-प्रथम पक्ष – सुधा सिंह पुत्री जनक कुमार निवासी गंगापुर थाना चुनार मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – अंकित कुमार सिंह पुत्र स्व0बसन्त सिंह निवासी नियामतपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
03-प्रथम पक्ष – सोना देवी पुत्री स्व0बसन्त लाल निवासी पिपराडाड़ थाना को0देहात मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – संतोष साहनी पुत्र बच्चे लाल निवासी शूजाबाद थाना रामनगर वाराणसी।
04-प्रथम पक्ष- आकांक्षा पुत्री स्व0दशमी प्रसाद निवासी पटिहटा थाना अहरौरा मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- विनोद पुत्र किशोरी लाल निवासी नगर पंचायत थाना कछवाँ मीरजापुर।
05-प्रथम पक्ष- नीलम पुत्री बिहारी लाल निवासी पाण्डेयपुर कलवारी थाना लालगंज मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – रिन्कू पुत्र राधेश्याम निवासी इमामबाड़ा रूखड़घाट थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
06-प्रथम पक्ष – रूपा गौड़ पत्नी कृष्णकान्त निवासी जसोवर पहाड़ी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- कृष्णकान्त गौड़ पुत्र कड़ेदीन निवासी जसोवर पहाड़ी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
07-प्रथम पक्ष- प्रकाश साहू पुत्र स्व0कल्लू निवासी सुन्दरघाट थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- पूजा साहू पुत्री बल्लू निवासी सबरी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
08-प्रथम पक्ष- फरजाना परवीन पुत्री मुजबिल निवासी हयातनगर थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- इम्तियाज अहमद पुत्र रहीमुद्दीन अंसारी निवासी ओबरा कालोनी थाना ओबरा सोनभद्र।

पुलिस लाईन मीरजापुर में बने परिवार परामर्श केन्द्र में दिनांक-03-02-2019 को की गयी उक्त समस्त कार्यवाही/काउन्सिलिंग के दौरान महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव, म0आ0 रागिनी, म0आ0 प्रीती चौबे एवं सदस्यगण श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, डा0 कृष्णा सिंह, श्री आबिद अली मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!