विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
महिला परिवार परामर्श केन्द्र कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक-03-02-2019 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 08 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया। ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया। दिनांक-03-02-2019 को मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है —
01-प्रथम पक्ष – अवध राज मौर्या पुत्र कल्लू मौर्या निवासी राजपुर थाना को0देहात मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – किरन मौर्या पुत्री लक्षिमन मौर्या निवासी नदिगहना थाना पड़री मीरजापुर।
02-प्रथम पक्ष – सुधा सिंह पुत्री जनक कुमार निवासी गंगापुर थाना चुनार मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – अंकित कुमार सिंह पुत्र स्व0बसन्त सिंह निवासी नियामतपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
03-प्रथम पक्ष – सोना देवी पुत्री स्व0बसन्त लाल निवासी पिपराडाड़ थाना को0देहात मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – संतोष साहनी पुत्र बच्चे लाल निवासी शूजाबाद थाना रामनगर वाराणसी।
04-प्रथम पक्ष- आकांक्षा पुत्री स्व0दशमी प्रसाद निवासी पटिहटा थाना अहरौरा मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- विनोद पुत्र किशोरी लाल निवासी नगर पंचायत थाना कछवाँ मीरजापुर।
05-प्रथम पक्ष- नीलम पुत्री बिहारी लाल निवासी पाण्डेयपुर कलवारी थाना लालगंज मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – रिन्कू पुत्र राधेश्याम निवासी इमामबाड़ा रूखड़घाट थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
06-प्रथम पक्ष – रूपा गौड़ पत्नी कृष्णकान्त निवासी जसोवर पहाड़ी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- कृष्णकान्त गौड़ पुत्र कड़ेदीन निवासी जसोवर पहाड़ी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
07-प्रथम पक्ष- प्रकाश साहू पुत्र स्व0कल्लू निवासी सुन्दरघाट थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- पूजा साहू पुत्री बल्लू निवासी सबरी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
08-प्रथम पक्ष- फरजाना परवीन पुत्री मुजबिल निवासी हयातनगर थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- इम्तियाज अहमद पुत्र रहीमुद्दीन अंसारी निवासी ओबरा कालोनी थाना ओबरा सोनभद्र।
पुलिस लाईन मीरजापुर में बने परिवार परामर्श केन्द्र में दिनांक-03-02-2019 को की गयी उक्त समस्त कार्यवाही/काउन्सिलिंग के दौरान महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव, म0आ0 रागिनी, म0आ0 प्रीती चौबे एवं सदस्यगण श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, डा0 कृष्णा सिंह, श्री आबिद अली मौजूद रहे।