News

मवेशी चराने गए वृद्ध का जंगल में  5 दिन बाद मिला शव

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया थाना क्षेत्र के परसिया जंगल में 78 वर्षीय अधेड़ का शव गढ्ढे में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। चरवाहों कि सूचना पर मौके पर पहुंचे वृद्ध के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है, वहीं परिजनों ने एक व्यक्ति पर भूत प्रेत के चक्कर में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वृद्ध बीते 22 अक्टूबर को मवेशियों को चराने जंगल गया था। घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन के बाद बुधवार को थाने में तहरीर देकर पता लगाने की मांग की थी। जंगल में मवेशियों को चराने के लिए गये  चरवाहों द्वारा बताए गया कि परसिया जंगल के कंपार्टमेंट नंबर 6 के गड्ढे में एक शव पड़ा हैं।  सूचना पर पहुंचे परिजन शव का पहचान करते हुए इसकी सूचना थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परसिया गांव निवासी मृतक बटुकधारी के पुत्र राजेंद्र ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर कहा कि रविवार को पिता मटुकधारी जंगल में घर से दो बजे मवेशियों को चराने गए थे कि वापस नहीं आए जिनका शव परसिया जंगल के बीट नंबर 6 में  पड़ा है सूचना पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक के घर से दक्षिण तरफ 700 मीटर दूर पर गड्ढे में शव तथा उसके ऊपर झाड़ झंखाड पड़ा हुआ पाया गया है। तथा बांया पैर जंगली जानवर द्वारा खा लिया है। घटना स्थल से 40 मीटर दूर वृद्ध का जुत्ता मिला है सौ मीटर दूर तक खून का निशान देखा गया। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर भूत प्रेत  के चक्कर में जान से मारने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!