मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति, डेंगू एवं अन्य मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु अन्तर्विभागीय बैठक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान अक्टूबर 2023 के हेतु अन्तर्विभागीय साप्ताहिक जनपद स्तरीय समीक्षा की बैठक का आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष अन्तर्विभागीय गतिविधियों पर गहन चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सम्बन्धित ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर ग्राम प्रधान के माध्यम से लार्वारोधी कीटनाशक का साप्ताहिक छिड़काव कराना सुनिश्चत करेंगे। उन्होने कहा कि इस कार्य हेतु आवश्यक लार्वारोधी कीटनाशक एवं 15-20 छिड़काव के पम्प प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराया जाय। लार्वारोधी छिड़काव की समीक्षा खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी नियमित तौर पर करते रहेंगे। उन्होने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित करते हुये कहा कि वे फागिंग मशीन अपने पास नही रखेंगे, जबकि वे अपने माध्यम से सहायक विकास अधिकारियों को उपलब्ध करायेगे तथा यह भी सुनिश्चित करे कि ग्राम प्रधानों को मशीन उपलब्ध हो जाये। उन्होने सभी सहायक विकास अधिकारी विकास खण्डो में कूड़ा सग्रह केन्द्र में गांव के कूड़े को इकट्ठा कराया जाय। उन्होने कहा कि पालीथीन वेस्ट कूड़े का नम्वबर व दिसम्बर में अभियान चलाकर इकट्टा कराया जाय। इन कर्यो अच्छा कार्य करने वाले खण्ड विकास अधिकारी को सम्मानित किया जायेगा। संचारी एवं दस्तक अभियान के सन्दर्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद मीरजापुर की रेैंकिंग राज्य में 21वंे स्थान पर है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुणवत्ता परक कार्य करायें एवं डब्लू0एच0ओ0/पाथ सहयोगी संस्थाओं के साथ संयुक्त मानिटरिंग सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने समस्त विभागों से अपेक्षित सहयोग लेते हुये अभियान को सफल बनायें। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल वेक्टरबार्न डा0 गुलाब वर्मा द्वारा अभियान के विषय में गहन चर्चा एवं संचारी रोगों के विषय में क्या करें क्या न करें बताया गया। माह अक्टूबर 2023 में दिनांक-03 से 31 अक्टूबर 2023 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023, तृतीय चरण संचालित किया जा रहा है। दस्तक अभियान के तहत फ्रन्ट लाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती) प्रतिदिन कालाजार एवं फाइलेरिया के विषय में लोगों को जागरूक करेंगी एवं बुखार रोगियों की सूची, आई0एल0आई0 (एनफ्लुएन्जा लाइक इलनेस) रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्र वार ऐसे मकानो की सूची जहाॅ घरो के भीतर मच्छरो का प्रजनन पाया जाता है कि सूची प्रतिदिन कार्य की समाप्ति पर क्षेत्रीय ए0एन0एम0 के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करायेंगी। बैठक में चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल सहित सभी एम0ओ0आई0सी0 व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।