Uncategorized

दशहरा मिलन समारोह में क्षत्रिय समाज के उत्थान पर की चर्चा

0 प्रताप वाहिनी क्षत्रीय संगठन के तत्वावधान में पवांरी कलां गांव में आयोजित हुआ कार्यक्रम

फोटोसहित (29)

हलिया (मिर्जापुर)। हलिया क्षेत्र के पवांरी कलां गांव में स्थित हनुमान मंदिर व पंचायत भवन परिसर में प्रताप वाहिनी क्षत्रिय संगठन के तत्वावधान में रविवार को दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुधीर सिंह ने क्षत्रिय कुलभूषण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रताप वाहिनी क्षत्रिय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहाकि क्षत्रिय समाज के उत्थान सेवा एवं संगठित होने के लिए प्रताप वाहिनी क्षत्रिय संगठन की स्थापना की गई है। विशिष्ट अतिथि सुधीर सिंह ने कहाकि क्षत्रिय समाज वास्तव में देश और समाज की रक्षा करने के लिए सदैव समर्पित रहा है। क्षत्रिय समाज को अपने उत्थान के लिए मतभेद भुलाकर संगठित होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। श्याम बहादुर सिंह ने कहाकि समाज में हो रहे बदलावों के बीच क्षत्रिय समाज को संगठित होने की जरूरत है। एकता के बल पर क्षत्रीय समाज देश में अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर सिंह व संचालन अशोक सिंह ने किया। इस दौरान गुलाब सिंह, गोपाल सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!