मिर्जापुर।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरजाशंकर सिंह का आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर शोकसभा आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहाकि गिरजाशंकर सिंह के निधन से समाजवादी पार्टी को गहरा आघात लगा है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है।
शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, अशोक यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, जवाहर लाल मौर्या, रोहित शुक्ला, आदर्श यादव, सतीश मिश्रा, सत्यप्रकाश यादव, झल्लू यादव, राणा प्रताप सिंह पटेल, शैलेष पटेल, राममिलन यादव, ओमप्रकाश सोनकर, अनीस खान, श्याम अचल यादव, जमाल अहमद, रामजी यादव, शिवकुमार यादव, नवीन यादव आदि शामिल रहे।