News

रेलवे का केबिल काटते एक व्यक्ति गिरफ्तार 

मिर्जापुर।

बुधवार, 1 नवंबर 2023 को स्टेशन मास्टर मिर्जापुर को सूचना प्राप्त हुई कि मिर्जापुर झींगुरा के मध्य सिग्नल रेड शो कर रहा है। सूचना के अनुपालन में सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार व कांस्टेबल दिलीप कुमार मिश्रा के साथ त्वरित घटनास्थल पर समय तकरीबन पहुंचे, तो वहां पर सिग्नल विभाग मिर्जापुर के अवर अभियंता विवेकानंद सिंह अपने स्टाफ भी मिल गए। घटनास्थल के दक्षिण साइड में एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया दोनों अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का अवलोकन किया गया, तो पाया गया कि उपरोक्त स्थान से लीड वायर काटकर अलग किया गया था। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके बोरी से काला व हरे रंग का चार लीड वायर कटा हुआ प्राप्त हुआ। साथ ही एक कैंची भी मिली लीड वायर का माप करने पर तकरीबन 13 मीटर व उसका अनुमानित मूल्य ₹3200 आंका गया।

आरोपी का नाम व पता शमशेर पुत्र स्वर्गीय सिद्दीकी उम्र 30 वर्ष निवासी रामबाग मछली की गली शौचालय के पास थाना सिटी कोतवाली जिला मिर्जापुर के विरूद्ध  मु अ स 04/23 अंतर्गत धारा 3 RP(up) act पंजीकृत किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी पंजीकृत अभियोग मु अ स 07/21 अंर्तगत धारा 3 RP(up) act, मु अ स 66/22 अंतर्गत धारा 174 c रेलवे एक्ट, मु अ स 208/22 अंर्तगत धारा 174c रेलवे एक्ट एवं मु अ स 210/22 अंतर्गत धारा 174c रेलवे एक्ट मे दर्ज है। आरोपी हिरोइन के नशे का लति बताया गया है, जिसकी पूर्ति हेतु चोरी चकारी करता है। आरोपी को  न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!