News

मिर्जापुर नगर में निकला पंचमी का भरत मिलाप

मिर्जापुर। नगर में पंचमी का भरत मिलाप बड़े हर्षो उल्लास के साथ निकाला गया। भरत मिलाप में कुल चौबीस चौकियां निकाली गई, जो पन आप में एक से बढ़कर एक थी। पंचमी का यह भरत मिलाप 700 वर्ष से अधिक समय पुराना है। आयोजको ने इसको परंपरागत तरीके से संजोते हुए, आधुनिक तरीके से  भरत मिलाप निकाला, धार्मिक तथ्यों को चुनकर अच्छी-अच्छी चौकिया को सजाकर मिर्जापुर में फिर भरत मिलाप निकला जिसे लोगों ने खूब सराहा और पसंद किया। भारी भरकम पुलिस फोर्स के सुरक्षा में पंचमी का भरत मिलाप रात्रि 10:00 बजे से उठकर सुबह 8:00 बजे दिन में समाप्त हुआ। पंचमी के इस भरत  मिलाप को देखने के लिए लाखो की संख्या में श्रद्धालु आए थे,भरत मिलाप में सीता हरण, काल नेवी का वध,हनुमान जी द्वारा कलयुग का वध, शिव तांडव काली तांडव, गंगा उदगम ,खाटू वाले श्याम बाबा,इंद्रलोक की अप्सरा, जैसी चौकियों को सजाकर चौराहे चराहे गीत के संघ प्रस्तुति किया, जिसे लोग देखकर तालिया बजाई,पंचमी का भरत मिलाप देखने के लिए लाखो की संख्या श्रद्धालु मौजूद थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!