डैफोडिल्स लोहिया तालाब में लगी विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा
0 “स्पेक्ट्रम” में बच्चों के दिमाग और हाथों का दिखा हुनर
फोटोसहित (34, 35)
मिर्जापुर।
रविवार, 5 नवंबर को नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में स्पेक्ट्रम 2023 का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में स्कूल के प्राइमरी से लेकर कक्षा 11 तक के छात्रों ने भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान, भू विज्ञान, कंप्यूटर तकनीकी, आईटी क्षेत्र सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य, इतिहास भूगोल तथा ऑनलाइन खेलों पर आधारित विविधताओं से भरे विभिन्न श्रेणियां के आश्रय जनक औषधि मॉडल बनाकर अपने हाथों दिमाग की प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में 100 से अधिक मॉडल बनाए गए थे। कार्यक्रम के आरंभ में स्काउट टीम ने बैंडटूप के साथ अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों द्वारा आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति अत्यंत मोहक रही। इसरो संस्था के वैज्ञानिकों की टीम जिसमें डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के पुरातन छात्र शुभम गुप्ता भी शामिल है, को नित्य के माध्यम से सलामी दी गई। प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव द्वारा स्वागत भाषण के पश्चात अतिथियों एवं निर्णय ने फीता काटकर स्पेक्ट्रम 2023 का उद्घाटन किया। प्री नर्सरी के बच्चों द्वारा सभी रंगों की पहचान करते हुए मॉडल, नर्सरी के बच्चों द्वारा मानव जीवन में सहयोग करने वाले की उपयोगिता बताते हुए उनका सम्मान करना सिखाते मॉडल आकर्षण के केंद्र रहे तथा सभी कक्षाओं की ओर से मौसम, इग्लू, हाउस बोट,विभिन्न त्योहार पर आधारित मॉडल बनाए गए। कक्षा कक्षा 6 से 8 के बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल में प्रदूषण, स्मार्ट सिटी, दृष्टिहीन व्यक्ति के लिए गिलास, जल शुद्धिकरण, सौर ऊर्जा एवं उनका उपयोग, हाइड्रो पावर का वर्किंग मॉडल, मोटरसाइकिल ज्वालामुखी, नदियों का जल कैसे शुद्ध हो वॉटर दम वॉटरफॉल ताजमहल ,बाजार गेम वन, शूटिंग शामिल है। कक्षा 9 से 11 तक के बच्चों में इलेक्ट्रिक जनरेटर रूम, हिटर ड्रिप, इरीगेशन विक्रम लैंडर बॉडी सिस्टम ,ऊर्जा का स्रोत धरती बचाओ, चंद्रयान-3 3D रिफ्लेक्टर, होलोग्राम वर्किंग मॉडल मानव हृदय कैसे काम करता है पर आधारित प्रस्तुति रोबोट दुर्घटना प्रतिरोध मॉडल लैंडर एवं रोवर मानव की शारीरिक संरचना स्वसन तंत्र आदि मॉडल प्रशासनीय रहे। योग ध्यान पर भी एक सराहनीय प्रस्तुति की गई ।अंत में भारतीय जनमानस में रमे श्री राम की गाथा को जीवन्त करते हुए श्री राम भरत मिलाप एवं राज्याभिषेक का विशाल मंचन किया गया। स्पेक्ट्रम 2023 के निर्णायक मंडल में मूर्ति जी, श्रीमती बेट्टीजी, डॉक्टर भावना तिवारी श्रीमती रिया भूटानी, डॉक्टर प्रियंका श्रीवास्तव श्रीमती आशि गुप्ता, श्रीमती सुरभि बुधिया तथा श्रीमती अंशी बनवाल को स्कूल के डायरेक्टर द्वारा शॉल पहनकर सम्मानित किया गया। स्कूल की चेयरपर्सन डॉक्टर टी भाटिया डायरेक्टर अमरदीप सिंह, श्रीमती अपराजिता सिंह, साहिब सिंह, प्रधानाचार्य लोहिया तालाब ब्रांच श्रीमती कंचन श्रीवास्तव प्रधानाचार्या नारघाट श्रीमती दरक्क्षा मेहरून प्रधानाचार्य संकट मोचन ब्रांच मिट्ठू बनर्जी तथा शिक्षकोंगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक गण इस शानदार आयोजन के साक्षी बने।