प्रयास ट्रस्ट के माध्यम से बृहद स्तर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
0 क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर की उपस्थिति मे बैठक कर बनाई रणनीति
फोटोसहित (7)
मिर्जापुर।
जनपद में टोल प्लाजा का कार्य देख रहे ‘प्रयास ट्रस्ट’ के माध्यम से पूर्व की भांति आगामी 27 नवंबर 2023 को जनपदवासियों के लिए पुनः विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं बृहद स्तर पर नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस क्रम में अहरौरा क्षेत्र में रविवार, 5 नवंबर 2023 को ट्रस्ट के डायरेक्टर राम अवध यादव के उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में कई ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस दौरान मिर्जापुर जनपद के क्षय रोग विभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों के बीच टीबी के संपूर्ण लक्षणों की जानकारी देने के साथ-साथ सरकारी स्तर से वर्तमान में दी जा रही समस्त नि:शुल्क सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया।
सतीश यादव द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर टीबी फ्री गांव को सम्मानित किए जाने की जानकारी से भी परिचित कराया गया। यादव द्वारा लोगों से अपील की गई कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताए गए टीबी के लक्षणों से परिचित कराएं एवं यदि लक्षण प्रभावित कोई भी व्यक्ति आपके संज्ञान में आता है, तो उसको तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक जांच एवं इलाज हेतु पहुंचाने का सराहनीय कार्य अवश्य करें। जिससे कि देश के लिए चुनौती बनी इस टीबी रोग को शासन के मंसानुसार 2025 तक अवश्य समाप्त किया जा सके।
कार्यक्रम में फर्म के मैनेजर अंबरीश सिंह, निरंजन पाठक, धर्मचंद यादव, ओमप्रकाश, राजकुमार, संदीप, शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।