स्वास्थ्य

मंडलीय अस्पताल के चिकित्सको ने किया पहला कुल्हा प्रत्यारोपण हिप सर्जरी

मिर्जापुर। 

मण्डलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने जिले में पहला कुल्हा प्रत्यारोपण हिप सर्जरी कर इतिहास रचा है। जिले के मरीजों को अब बड़े शहर में इलाज के लिए भगाना नहीं पड़ेगा। मंडलीय  अस्पताल में विंध्याचल क्षेत्र के नौगांव निवासी 26 वर्षीय राहुल सरोज का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया है। यह जानकारी मंडलीय अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. तरुण सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि जिले में जटिल ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होने से अब आम लोगों को राहत मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मीरजापुर से सम्बद्ध मण्डलीय जिला चिकित्सालय मीरजापुर में राहुल सरोज नामक 26 वर्ष व्यक्ति नवगाँव विन्ध्याचल निवासी का तीन वर्ष पहले कुल्हा टुट गया था। जिसका उन्होनें ऑपरेशन नहीं कराया था, जिसके वजह से इनका दाहिना पैर 5 सेमी छोटा हो गया था। इन्हे चलने-फिरने में बहुत परेशानी हो रही थी और इन्हें बराबर अत्य-अधिक दर्द होता था, जिसका माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध मण्डलीय जिला चिकित्सालय मीरजापुर में पहली बार प्रधानाचार्य की देख-रेख में राहुल सरोज के कुल्हे का ऑपरेशन से सफल प्रत्यारोपण सर्जन डा० राजकुमार भारतीय, हड्डी रोग विशेषज्ञ के अगुआई में डा० प्रतिक पाठक, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं डा० सन्तोष सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ निषचेतक डा० नवीन सिंह एवं डा० करिश्मा, डा० विशाल ओ०टी० टेक्निशियन शैलेन्द्र, ओ०टी० इंचार्ज लीलावती सिस्टर समेत पुरी टीम के सहयोग से सम्पन्न हुआ। ये जिले का सबसे सफल कुल्हे का प्रत्यारोपण होने से जनपद वासियों में खुशी की लहर देखी गई।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!