मिर्जापुर।
सोमवार, 6 नवंबर 2023 को के आदर्श इंटर कॉलेज विसुन्दरपुर प्रांगण में उपस्थित छात्र छात्राओं को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी रोग के लक्षण एवं उपचार तथा बचाव के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि टीबी के रोगियों को सरकार द्वारा उनको पूरे इलाज अवधि तक खाते में प्रतिमाह ₹500 देने का कार्य कर रही है।
श्री यादव द्वारा छात्राओं से अपील किया गया कि आप सभी पढ़ाई जैसे अच्छे कार्य करने के साथ-साथ अपने आसपास किसी भी व्यक्ति को बताए गए उपरोक्त लक्षणों से यदि प्रभावित पाए हैं, तो उन्हें तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का मार्गदर्शन करें। इससे कि अन्य तमाम लोगों को प्रभावित होने से बचाने में मदद मिल सके। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी के 2025 तक टीबी रोग को देश से समाप्त करने के प्रयास में बल मिल सके।
कार्यक्रम अंतर्गत कुछ छात्र-छात्राओं ने अपने जिज्ञासा भरे प्रश्नों को सतीश यादव के सामने प्रस्तुत करते हुए उनसे उसका समाधान कराया। कार्यक्रम अंतर्गत विभाग से टीवीएचवी अवध बिहारी कुशवाहा, एसटीएस अनुभव द्विवेदी के अलावा विद्यालय प्रधानाचार्य विनय कुमार त्रिपाठी, बृजभूषण पांडे, कपिल देव, रत्नेश कुमार, रविशंकर ओझा, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।