0 पिछले सप्ताह प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने विश्वविद्यालय स्थापना की दी थी मंजूरी
0 विंध्याचल मंडल के गरीब छात्र-छात्राओं को मंडल में ही उच्च शिक्षा की सुविधा मिलेगी, यह विश्वविद्यालय मील का पत्थर साबित होगा: अनुप्रिया पटेल
मीरजापुर।
केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को जनपद के मड़िहान क्षेत्र के देवरी कलां ग्राम सभा में प्रस्तावित विंध्य विश्वविद्यालय की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के लिए चिन्हित की गई जमीन बहुत अच्छे जगह पर है।
यहां का स्थान काफी मनोरम एवं प्राकृतिक है। इस दौरान एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने माननीय मंत्री जी को प्रस्तावित विश्वविद्यालय से संबंधित सभी जानकारियां देते हुए बताया कि यहां पर विश्वविद्यालय के अलावा कान्हा उपवन केंद्र एवं सब्जी की खेती के लिए प्रशिक्षण केंद्र व बायो गैस भी स्थापित किया जाएगा।
बता दें कि पिछले सप्ताह 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में मीरजापुर जनपद में खुलने वाले मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय को मंजूरी दे दी गई। कैबिनेट की मंजूरी के बाद जनपद में विश्वविद्यालय स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। अब विश्वविद्यालय के स्थापना में तेजी आ जाएगी।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय आने वाले समय में विंध्याचल मंडल में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित होगा। विंध्याचल मंडल के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्य जनपदों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि विंध्याचल मंडल अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। विंध्याचल मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होने से क्षेत्रीय गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बड़े महानगरों अथवा अन्य जनपदों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बता दें कि मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल पिछले कई सालों से प्रयासरत थीं। श्रीमती पटेल इस बाबत मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कई बार अनुरोध कर चुकी थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 29 जनवरी 2020 में मीरजापुर दौरा के दौरान श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने विश्वविद्यालय स्थापना की मांग की थी।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, जिलाध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह, ग्राम प्रधान अखिलेश्वर पांडे, एडवोकेट संतोष कुमार विश्वकर्मा, राहुल ओझा, सोनेलाल पटेल आदि लोग उपस्थित रहें।