हलिया (मिर्जापुर)।
स्थानीय ब्लाक मुख्यालय परिसर में आयोजित कृषि मेले में किसानों को बीच कीट का वितरण मुख्य अतिथि छानबे विधायक प्रतिनिधि रमाकांत पटेल ने अपने हाथों से किसानों को कीट वितरण कर का शुभारंभ किया है। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के लिए कई प्रकार की योजनाओं को संचालित कर रही है जिससे किसान खेती कर कृषि के माध्यम से आय बढ़ा सकते हैं ।
किसानों को रवी सीजन की बुआई करने के लिए निशुल्क चना, सरसों,मंसूर के बीच का बीज वितरण किया जा रहा है।मिनी कीट का वितरण पीओएस मशीन से किया जा रहा है जिससे मिनी वितरण में पारदर्शिता बनी रहे और किसानों को ही मिनी कीट मिल सके।
एडीओ कृषि नरेंद्र कानापुरिया ने बताया कि सरकार की ओर से किसानों को रवी की दुलहन, तिलहनी फसलों की बुआई के लिए चना, सरसों,मसूर के बीज कीट का पीओएस मशीन के माध्यम से किया गया है।इस दौरान बीज गोदाम प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद रहे।