News

मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता मे मिर्जापुर बना ओवरऑल चैम्पियन; भदोही द्वितीय एवं सोनभद्र तीसरे स्थान पर रहा, एडी बेसिक ने खेल ध्वज सौपा अगले वर्ष की मंडलीय खेलकूद समारोह की मेजबानी भदोही को सौपा

मिर्जापुर।

दोदिवसीय आठवी मंडलीय खेलकूद कार्यक्रम एवंं प्रतियोगिता का समापन नगर के जीआईसी मैदान मे उप शिक्षा निदेशक विन्ध्याचल मंडल कोमल यादव के मुख्य आतिथ्य मे गुरुवार को हुआ। प्रतियोगिता मे 260 अंक प्राप्त कर ओवर आल चैम्पियन मिर्जापुर जनपद ने ट्राफी जीती। वही 204 अंक प्राप्त कर भदोही द्वितीय और 159 अंक प्राप्त कर सोनभद्र तीसरे स्थान पर रही। उप शिक्षा निदेशक विन्ध्याचल मंडल कोमल यादव, एडी बेसिक शेषबाला वर्मा, बीएसए मिर्जापुर अनिल कुमार वर्मा और बीएसए सोनभद्र नवीन पाठक ने मिर्जापुर के जिला व्यायाम शिक्षक विनोद यादव एवं मंडलीय व्यायाम शिक्षक रविकांत द्विवेदी को वर आल चैम्पियन ट्राफी देकर बधाई दी।

राष्ट्र-गान उपरांत खेल समारोह ध्वज अवतरित कर एडी बेसिक के कर कमलो द्वारा अगले वर्ष की मंडलीय खेलकूद कार्यक्रम के कान्टीनेन्ट लीडर (मेजबानी) भदोई को देते हुए ध्वज सौपा गया।

अपने उदबोधन मे उप शिक्षा निदेशक विन्ध्याचल मंडल कोमल यादव ने कहाकि मंडली खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का जोश और जुनून जिस तरह से दिखाई पड़ रहा है या केवल कैंप तक ही सीमित न रह जाए हमारे शिक्षक बंधु इसे अपने विद्यालयों में भी कायम रखें क्योंकि एक समय था जब व्यायाम शिक्षक मिलते नहीं थे लेकिन आज हमारे अनुदेशक एवं व्यायाम शिक्षक इस कमी को पूरा कर चुके हैं और आवश्यकता है मंडल का प्रतिनिधित्व प्रदेश में होने के उपरांत मिर्जापुर मंडल की टीम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचे। इसके साथ ही हम अपने लक्ष्य पर दृष्टि बनाए रखें, तो निश्चित रूप से मंडल का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकता है। हमे विद्यार्थियों को तरसते की आवश्यकता है।

अध्यक्षीय उदबोधन मे कार्यक्रम संयोजक मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शेषबाला वर्मा ने अतिथियो का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए कहाकि जीवन का उद्देश्य जितना नहीं बल्कि योद्धा बनकर प्रयास करना है। स्थान आना आवश्यक नही बल्कि प्रतिभाग जरूरी है। जिन खोजा तिन पाइया गहरे पानी पैठ यानि जब हम जिस चीज की आकांक्षा कर सतत प्रयास करेगे, वह अवश्य प्राप्त होगा। खेल समारोह मे लगे समस्त अधिकारी कर्मचारियो को सराहा।

विशिष्ट अतिथि बीएसए सोनभद्र नवीन पाठक ने आयोजन समिति एवं बीएसए मिर्जा़पुर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहाकि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। इसलिये बच्चो को चतुरदीक विकास पर भी ध्यान हो। तरह से सोनभद्र के रामबाबू ने एशियाई खेल मे उपलब्धि हासिल की है। शिक्षको को प्रयास करना चाहिए। सभी शिक्षक बच्चो की प्रतिभा को तरासे और भविष्य मे उन्हे और ऊचाइयो तक ले जाने का प्रयास करे।
तत्पश्चात मंडलीय व्यायाम शिक्षक रविकांत द्विवेदी ने दो दिन तक चले मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान हुए विविध प्रतियोगिता और आयोजनों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

तत्पश्चात अतिथियो द्वारा खेलकूद प्रतियोगित के दौरान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के बालक एवं बालिका संवर्ग में हुए खो खो जिमनास्टिक योगा वॉलीबॉल बैडमिंटन समूह गान लोकगीत एकांकी कबड्डी कुश्ती लंबी कूद गोलाफेक चक्का फेक एवं पीटी विशेष प्रदर्शन के विजेता प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओ को मेडल स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा आयोजन मे लगे शिक्षको को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व समापन स्थल पर पहुंचते ही मुख्य अतिथि डीडीआर का स्काउट दल द्वारा बैंड-बाजे संग स्वागत कराते हुए मंचासीन कराया गया। नवीन चंद उपाध्याय ने अद्भुत लय बद्ध स्वागत गीत किस तरह से नमन मैं करूं आपका स्वागतम स्वागतम स्वागतम आपका प्रस्तुत किया। अतिथि स्वागत के क्रम मे मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शेषबाला वर्मा एवं बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने डीडीआर एवं बीएसए सोनभद्र नवीन पाठक को पुष्पगुच्छ देकर एवं तुलसी का पौध एवं स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भदोही बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, सोनभद्र बीएसए नवीन कुमार पाठक, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के विन्ध्याचल मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र वत्स, मिर्जापुर जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी, सोनभद्र जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, बीईओ मुख्यालय जय कुमार यादव, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय भदोही प्रदीप मिश्र, नगर रवींद्र शुक्ल, नगरपालिका मुकेश राय, राजगढ संजय यादव,  लालगंज आशुतोष तिवारी, मडिहान मनोज राय, हलिया प्रकाश चंद यादव,  छानबे राजेश श्रीवास्तव, पहाड़ी प्रतिभा सिंह, जमालपुर अरुण सिंह, नारायणपुर सुनील कुमार, कोन बृजेश राय, सीखड अनिल कुमार सिंह, मझवा विनोद यादव, राबर्ट्सगंज धनंजय सिंह, डीघ भदोही फराह रईस, भदोही नगर यशवंत सिंह ज्ञानपुर आशीष सिंह जीआईसी प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ सुभाष तिवारी, जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रभु नारायण सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मिर्जापुर जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी महामंत्री सत्यव्रत सिंह चंदेल कोषाध्यक्ष मनोज शुक्ला, सोनभद्र जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, शिक्षक संघ मंत्री नीलकान्त पांडे, शिवाकांत दीक्षित, जिला व्यायाम शिक्षक रविकांत द्विवेदी, जय प्रताप सिंह, विमलेश अग्रहरि, अनिल प्रकाश द्विवेदी, राहुल प्रताप सिंह, त्रिलोकी सिंह, मुकेश सिंह, रजनीश दूबे, मनोज त्रिपाठी, नागेन्द्र दूबे, धर्मेन्द्र दूबे, अरविन्द कुमार त्रिपाठी, विजय श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, सरीश कुमार सिंह, राजमंगल तिवारी, एखलाक अहमद, विनोद यादव, अनिल कुमार त्रिपाठी सहित तीनो जनपद के पीटीआई, अनुदेशक एवं शिक्षक गण मौजूद रहे। मंच का सफल संचालन खंड शिक्षा अधिकारी नगर रवींद्र शुक्ल एवं जिला स्काउट मास्टर कुलदीप शुक्ल ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!