0 कोल बस्ती के लोगों ने घर मे नही जलाए चूल्हे
राजगढ़, मिर्जापुर।
जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के पुरैनिया ग्राम सभा के सोनबरसा के पूरवा स्थित कोल बस्ती में दीपावली की रात जलाये गये मोमबत्ती से चारपाई मे आग पकड लिया। इस घटना मे चारपाई पर सो रहे दो मासूम भाई बहन की मौके पर मौत हो गई । घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
जानकारी के अनुसार दिवाली का पर्व होने के नाते लोग अपने घरों में मोमबत्ती और दिया रख रहे थे। रविवार रात्रि करीब 8:00 बजे के आसपास भोला कोल के पुत्र गौरव (1 वर्ष) और पुत्री सुनीता (3 वर्ष) चारपाई पर सो रहे थे। इनके माता-पिता भोला और सुनीता शौच के लिए गए हुए थे। वापस आने पर देखा कि घर से धुआं निकल रहा है। घर में रखे मोमबत्ती से आग पकड़ लिया और सोए हुए बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।
जैसे ही यह जानकारी गांव में फैली म, लोग मौके पर पहुंचने लगे। ग्रामीण और स्वजन आनन फानन में राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मंडलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया। जिसमें मंडलीय अस्पताल मीरजापुर में इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों की मौत से परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट गया।
परिजन दोनों बच्चों की डेड बॉडी अपने घर ले आए। सोमवार को सुबह मौके पर पहुंचे राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने मौके पर जाकर परिजनों से बात की। परिवार वालों ने गांव में ही सोनबरसा रेलवे लाइन के पास बच्चों को गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। दो दो मासूम बच्चो की मौत पूरे गाँव मे सन्नाटा छाया हुआ है। राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव से बात हुई तो उन्होंने कहा कि आग से झुलसने से बच्चों की मौत हो गई है। मृतक के पिता भोला और माता सुमन का रो रो का बुरा हाल है। दिवाली की यह घटना उन्हें जीवन भर याद रहेगी।ऐसी हृदय विदारक घटना दो मासूमों की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा अगल-बगल के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचकर स्वजनों को सांत्वना देते रहे। घर में बच्चों की किलकारियो से घर का आंगन सुना हो गया है। इतनी बड़ी घटना होने से कोल बस्ती के लोगों में चूल्हे नहीं जले।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जताया शोक
केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं मीरजापुर जनपद की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जनपद के राजगढ़ क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी डब्लू कोल पुत्र मोती कोल के दो बच्चों के झुलसने की वजह से हुई दु:खद मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने ईश्वर से पीड़ित परिवार को दु:ख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की हैं। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का निर्देश दिया है।
मड़िहान विधायक ने जताया शोक
घर मे आग लगने के कारण सोनबरसा राजगढ़ मे मोती कोल के दोनो बच्चे के दुखद निधन पर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके परिवार को दु:ख सहने की शक्ति दे। विधायक ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद करने को कहा है।