खेल खिलाड़ी

सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर के छात्र सौरभ कुमार ने नेशनल टुर्नामेंट खेलकर मीरजापुर को किया गौरवान्वित

0 राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने पर डायरेक्टर परितोष बजाज, प्रिंसिपल शिवानी कौशिक व विद्यालय परिवार ने शुभकामना दी

मीरजापुर।

सीआईएससीई बोर्ड नई दिल्ली द्वारा अपने अधीनस्थ स्कूलों के लिए 5 नवंबर 2023 से 8 नवंबर 2023 तक माधव इंटरनेशनल स्कूल अहमदाबाद गुजरात में नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम से सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर मीरजापुर के कक्षा -11 के छात्र सौरभ कुमार को मैच खेलने का अवसर प्राप्त हुआ।

फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने नार्थ इंडिया की टीम को हरा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
अंडर- 17 सौरभ कुमार, बजाज स्कूल के कक्षा 11 के छात्र तथा एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। इनके पिता रामध्यान राम 34 वाहिनी पी०ए०सी० वाराणसी में हवलदार हैं। इनके कोच सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सौरभ अपने पहले मैच में 18 गेंद पर 40 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जो महाराष्ट्र के विरूद्ध खेला गया था।

दूसरा मैच तमिलनाडु के साथ खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम विजयी रही। सेमीफाइनल में 3 गेंद पर 8 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जो तेलंगाना के विरूद्ध खेला गया था। सौरभ ने फाइनल में 12 गेंद पर 17 रन बनाया था।
कोच सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस नेशनल टूर्नामेंट में कुल 18 राज्यों से 252 खिलाड़ी आये थे। इस वृहद आयोजन में फाइनल मैच जीतकर कर गोल्ड मेडल जीतने वाली उत्तर प्रदेश टीम का सदस्य होने का गौरव सौरभ कुमार को प्राप्त हुआ। सौरभ का नेशनल टूर्नामेंट में चयन रीजनल एवं जोनल में अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर ही हुआ था।
दीपावली अवकाश के पश्चात गुरुवार को स्कूल खुलने पर सौरभ को सम्मानित किया गया। छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य हर्ष की लहर दौड़ गई। डायरेक्टर परितोष बजाज एवं प्रधानाचार्या डा० शिवानी कौशिक ने बधाई देते हुए सौरभ को राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने पर शुभकामना दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!