0 परियोजना के पूरा होने से मड़िहान, पटेहरा, लालगंज, हलिया, सिटी, पहाड़ी ब्लॉकों में सूखा से मिल सकता है निजात: अनुप्रिया पटेल
मीरजापुर।
केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर के मड़िहान, पटेहरा, लालगंज, हलिया, सिटी, पहाड़ी ब्लॉकों में सूखा से निपटने के लिए खजुरी बांध में ओझला नाला के माध्यम से गंगा नदी का जल लाने के लिए उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया है। श्रीमती पटेल ने कहा है कि गंगा नदी का जल बरकछा पहाड़ के तलहटी तक लाकर और पम्पों के माध्यम से उठाकर अपर खजुरी बांध में ही डाला जा सकता है, जिससे अपर खजुरी और लोवर खजुरी दोनों बांधों में गंगा नदी के जल को संचयित करके एवं जनपद के विभिन्न हिस्सों में पम्पों के माध्यम से इस संचित जल का उपयोग करके इन क्षेत्रों में बार-बार सूख रहे हजारों हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने पत्र के जरिए माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करते हुए कहा है कि जनपद मीरजापुर का अधिकांश भाग पहाड़ी और पठारी है, जो वर्षा आधारित दिनर्चा पर निर्भर है, जहां लगभग डेढ़ – दो दशक से औसत से कम वर्षा होने के कारण यहां के विभिन्न बांधों पर निर्भर पारंपरिक खेती व पेयजल बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और बार-बार फसलें सूख जा रही हैं एवं कमांड की पूरी खेती नहीं हो पा रही है तथा काफी भूमि परती रह जा रही है। इस संबंध में बार-बार जन मानस से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं तथा इसके स्थायी समाधान हेतु क्षेत्रीय संभ्रांतगण व अनुभवी कृषकों द्वारा विभिन्न विकल्प व सुझाव दिए जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने आग्रह किया है कि उक्त परियोजना के जरिए मीरजापुर जनपद के मड़िहान, पटेहरा, लालगंज, हलिया, सिटी व पहाड़ी ब्लॉकों के बार-बार सूख रहे हजारों हेक्टेयर भूमि को सिंचाई हेतु सुनिश्चित किया जा सकता है और पेयजल संकट से मुक्ति दिया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले में गंगा नदी का पानी अपर खजुरी बांध में पहुंचाने हेतु निजी क्षेत्र की वेलस्पन पॉवर लिमिटेड द्वारा पूर्व में ही डीपीआर भी बनाया जा चुका है, जिसको भी परियोजना के अध्ययन में सम्मिलित किया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि जनहित में मीरजापुर के अन्नदाता कृषकों की इस गंभीर समस्या के स्थायी समाधान हेतु उक्त सुझाव का परीक्षण कराकर इस परियोजना को स्वीकृत करने हेतु संबंधित को आवश्यक एवं प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करने की कृपा करें।