News

सीएम डैसबोर्ड को गम्भीरता से ले अधिकारी, निर्धारित समय व अवधि में योजनाओं का करें क्रियान्वयन: जिलाधिकारी

0 जिलाधिकारी ने सीएम डैसबोर्ड की समीक्षा कर खराब रैकिग वाले अधिकारी पर व्यक्त की नाराजगी

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रियका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास पकर अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री डैसबोर्ड पर प्राप्त रैक्रि की समीखा र्की इस दौरान जिलाधिकारी ने खराब रैक्रि वाले विभागीय अधिकारियो पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सीएम उैसबोर्ड को गम्भीरता से ने अधिकारी ले तथा अपने विभागीय योजनाओं को समयवद्ध एवं गुणवतापूर्ण ढंग से विशेष ध्यान देते हुये क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सीएम डैसबोर्ड मा0 मुख्यमंत्री जा व मा0 मुख्य सचिव स्तर तक डाटा प्रस्तुत किया जाता है अतएव अधिकारी डाटा फीड करते समये विशेष ध्यान दे कि कोई भी डाटा गलत व फर्जी ढंग से न फीड हो सके। जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को भी निर्देशित करते हुये कहा कि विभागों से प्राप्त डाटा को अपने स्तर से भी देखते हुये त्रुतिट रहित डाटा फीड करवाना सुनिश्चित करायें, डाटा फीटिग में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समीक्षा के दौरा उप निदेशक कृषि के कृषि रसायन डीबीटी योजना में 99.85 प्रतिशत तथा कृषि सीड डीबीटी में 97.71 प्रतिशत को शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार दिव्यांग एवं सशक्तीकरण पेंशन में 99.86 पतिशत, श्रम एवं रोजगार के तहत कन्या विवाह सहायता योजना में 98.06 प्रतिशत, एम्बुलेन्स 102 में 99.38 पतिशत, मेडिकल एंड हेल्थ में वायोमेेडिकल उिस्पोजल में 99.88 प्रतिशत, नमामि गंगे हर घर जल में 96.48 प्रतिशत मनरेगा में 99.8 प्रतिशत, पी0एम0ए0वाईजी0 96.45 प्रतिशत, मिड डे मील योजना में 62 प्रतिशत, को शत प्रतिशत कियान्वयन के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले माह अपने विभाग के योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष पूर्णता सुनिश्चित करायें ताकि अगले माह रैकिंग शत प्रतिशत प्राप्त हो सके। अगले माह कम प्रगति वाले विभागों के विरूद्ध कार्यवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, परियोजना निदेशक अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम अनय मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला प्रावेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला दिव्याग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, अधिशासी अभ्यिान्ता लोक निर्माण विभाग देव पाल एवं सुनील दत्त , मुख्य अभ्यिान्ता विद्यत के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहै ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!