0 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक मे शिक्षक समस्याओ पर विमर्श
मिर्जापुर।
शनिवार को सायं चार बजे से नगरपालिका मीरजापुर के पं. मदन मोहन मालवीय कम्पोजिट विद्यालय फतहाँ में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मीरजापुर की जनपद कार्यकारिणी तथा ब्लाक पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी तथा सहअध्यक्षता महामंत्री सत्यव्रत सिंह चन्देल ने किया। संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरभानु सिंह ने किया।
बैठक में पूर्व बैठक की परिचर्चा में लिए गये निर्णय पर समीक्षा किया गया। इसके साथ ही शिक्षक हित मे विभिन्न समस्याओ के निराकरण एवं अन्य विन्दुओं पर चर्चा की गयी। जिसमे प्रमुख रूप से डीए डिफरेंस 42%-46% का एरियर और बोनस का भुगतान कराया जाय और महगाई भत्ता 46% वेतन में जोडे जाने, पदोन्नति हेतु जिला मीरजापुर में अभी तक रिक्तियो की घोषणा नहीं किया गया है। रिक्तियों को घोषित किये जाने, जिन शिक्षको द्वारा चयन वेतनमान की पत्रावली कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में प्राप्त कराया गया है, उसे स्वीकृत कर चयन वेतनमान दिये जाने, जिन शिक्षकों का वार्षिक वेतनवृद्धि अवरुद्ध किया गया है, उनके समुचित स्पस्टीकरण के उपरान्त वार्षिक वेतनवृद्धि बहाल किये जाने आदि माग रखी गयी।
बैठक मे जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी, जिला महामंत्री सत्यव्रत सिंह चंदेल, जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरभानु सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरी,
लालगंज ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी, नगर ब्लाक महामंत्री सुरेद्र कुमार राय, जिला संयुक्त मंत्री मुकेश कुमार सिंह, छानबे ब्लाक अध्यक्ष गणेश ओझा, छानबे कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार त्रिपाठी, छानबे महामंत्री कमलेश कुमार गिरी, पहाडी ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक कुमार उपाध्याय, मडिहान ब्लाक अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मडिहान उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सह जिला मीडिया प्रभारी त्रिलोकी सिंह, जमालपुर ब्लाक अध्यक्ष सूर्य केश आनन्द सहित जिला एवं विभिन्न ब्लाको के पदाधिकारी मौजूद रहे।