0 केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 29 अक्टूबर को ‘सांसद स्वास्थ्य सेवा’ के अंतर्गत गेल इंडिया के सीएसआर निधि से पोषित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित दो नि:शुल्क चिकित्सा वाहनों को जनता को समर्पित किया था
मीरजापुर।
केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं जनपदवासियों के सुख-दु:ख के प्रति सदैव चिंतनशील रहने वाली लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल द्वारा मीरजापुर के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुरू की गई नि:शुल्क चिकित्सा वाहन का सकारात्मक असर दिखने लगा है। इस चिकित्सा सुविधा के जरिए पिछले 14 दिनों में जनपद के 2041 मरीजों को उनके घर के पास ही चिकित्सा सुविधा मिल चुकी है। इस दौरान मरीजों को मौके पर दवाइयां भी उपलब्ध करायी गईं।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पिछले महीने 29 अक्टूबर को मीरजापुर में ‘सांसद स्वास्थ्य सेवा’ के अंतर्गत गेल इंडिया के सीएसआर निधि से पोषित दो नि:शुल्क चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया था। सभी तरह की आधुनिक चिकित्सा सुविधा से सुसज्जित इन चिकित्सा वाहनों के जरिए जनपद के विभिन्न हिस्सों में अब तक 2041 मरीजों का इलाज हो चुका है। ये चिकित्सा वाहन तिथिवार जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में पूर्व निर्धारित जगह पर जा रहे हैं और मरीजों का इलाज कर रहे हैं। मरीजों का इलाज वाहन नंबर 3624 एवं वाहन नंबर 2727 से 30 अक्टूबर से 16 नवंबर तक
कुल 2041 मरीजो के इलाज किए गए।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है नि:शुल्क चिकित्सा वाहन
सांसद स्वास्थ्य सेवा के नि:शुल्क चिकत्सा वाहन में एमबीबीएस डॉक्टर से परामर्श, सामान्य बीमारियों का निदान व दवा वितरण की सुविधा सहित नर्स, फार्मासिस्ट, ड्राइवर, लैब टेक्निशियन, सभी आवश्यक उपकरण, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम एवं अन्य सुरक्षा प्रणाली उपलब्ध है।
इन बीमारियों का हो रहा है इलाज:
यहां पर खांसी, बुखार, कमजोरी, शरीर में दर्द, गैस, जोड़ों में दर्ज, एलर्जी, डायरिया, कान दर्द, हाइपरटेंशन जैसी समस्याओं से पीड़ित मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं।