News

विकास खंड पहाडी में आयोजित किया गया दिव्यांगजन व वयो-श्री के लिये पंजीकरण शिविर

0 केन्द्रीय मंत्री ने दिव्यांग एवं वृदधजनों से मुलाकार की सहायक उपकरण दिलाने का दिया आश्वासन

मीरजापुर।

भारत सरकार की विशेष दृष्टि मीरजापुर पर है, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री जी से मुलाकार कर चर्चा की कि जनपद में बडी संख्या वृ़द्धजन एवं दिव्यांगजन जिन्हें सहायक उपरणों की आवश्यकता है और उनकी आर्थिक स्थिति एंसी नहीं है कि वे स्वयं क्रय कर सके। पिछले एक साल से मेरे द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि हमारे संसदीय क्षेत्र में जो भी दिव्यांग एवं वृद्ध जन है उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाए। उक्त उद्गात पहाडी विकास खंड में दिव्यांग एवं वृद्धजनों के के सहायक उपकरण उपलब्ध के लिये आयोजित पंजीकरण शिविर में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अपुप्रिया पटेल ने उपस्थित वृद्ध एवं दिव्यांगजन को सम्बाधित करते हुये व्यक्त की। उन्होेने कहा कि भारत सरकार की दिव्यांग जन का सहायक उपकरण एवं वयो-श्री ऐसी दो योजनाए है जिसका आप लाभ उठा सकते है, यह शिविर उत्तर प्रदेश किसी जिले में नहीं गला है केवल जनपद मीरजापुर में ही लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा गांव-गावं भ्रमण के दौरान काफी संख्या में दिव्यांग अपनी समस्या को लेकर आते थे। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में भी कैम्प आयोजित कर भारी संख्या में लोगों को सहायक उपकरण का वितरण कराया गया था। परन्तु पुनः वंचित पात्र लाभार्थियों को भी उपकरण उपलब्ध कराने के लिये जल्द ही एक कैम्प आयोजित कर उपलब्ध कराया जाएगी उसी के दृष्टिगत यह पंजीकरण शिविर लगाया जा रहा है ताकि एलमको के विषेशज्ञों को यह मालूम हो सके कि किसे किस प्रकार की सहायक उपकरण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन सभी लोग मिलकर आप सभी का मदद किया जा रहा है। उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न इसके लिय आय प्रमाण बनवाने, रजिस्ट््रेश्न, जाति प्रमाण, यूनिक आईडी कार्ड, आंख, घ्ुाटने, दॅंात आदि जाॅंच के लिये अलग-अलग काउंटर लगार कार्य किया जा रहा है। सभी लोग अपने से सम्बंधित कांउटर पर जाकर शंाति व्यवस्था के साथ जांच प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करते हुये अपना परीक्षण कराते हुये पंजीकरण करवायें। उन्होंने कहा कि इस शिविर में जिन सहायक उपकरणों की आवश्यता उसे बनाकर कम्पनी के द्वारा एक बडा कैम्प आयोजित का आपको उपलब्ध करया जाएगा। उन्होंने कहा सभी लोग इस सुविधा का लाभ उठाये। उन्होंने कहा कि वं स्वयं भरत सरकार एक से एक योजनओं को वंचित वर्ग के लिये गांव-गांव तक लायेगें और प्रत्येक योजना का लाभ उपलब्ध करायेगें यही हमारा हमेशा प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा इस योयजना को गम्भरता से लिया गया है आप सभी लोग इस योजना का लाभ उठाये यदि कोई न आ पाया हो उसे भी अवगत कराते हुये पंजीकरण करायें। इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा दिव्यांग जनों व वृद्ध जनों के पास जाकर उनसे वार्ता कर उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, जिलाध्यक्ष अपना दल राम लौटन बिन्द, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम अनय मिश्रा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!