मिर्जापुर।
सेंट मेरीज़ स्कूल के प्रांगण में वार्षिक – खेल दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। शनिवार को प्रातः काल चारों हाऊस के बच्चों दवारा सौ मीटर व दो सौ मीटर दौड़ ऊँची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंकना, भाला फेंकना और रस्सा- कस्सी के खेलों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जैकब बोना डिसूजा एवं अध्यापकों के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ मैडल दिया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीरजापुर छानबे की कर्मठ एवं योग्य विधायिका श्रीमती रिंकी सिंह रही, जिनका स्वागत विद्यालय के गेट पर बच्चों के बैंड ग्रुप द्वारा, प्रधानाचार्य जैकब बोना डिसूजा के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर और प्रधानाध्यापिका के द्वारा स्मृति चिह्न के साथ साल भेंट करके किया गया। बच्चों के अनेक प्रकार के खेलो के प्रदर्शन को देखकर मुग्ध होती हुयी विधायिका ने बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभ- कामानाएँ दी। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य जैकब बोना डिसूजा ने खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए उन्हें शुभ आशीर्वाद दिया।