पड़री, मिर्ज़ापुर।
विकास खण्ड पहाड़ी के कपसौर स्थित शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय के परिसर में तीन दिवसीय 66 वी स्काउट गाइड रैली का समापन सोमवार को किया गया। मुख्य अतिथि जिला होमगार्डस कमांडेन्ट विनोद कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि राजकीय इंटर कालेज मिर्ज़ापुर के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित रहे।मुख्य अतिथि को शिवलोक महाविद्यलाय के संरक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत गान से कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि को स्काउट गाइडो ने सलामी दिया।
मुख्य अतिथि ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्काउट गाइड रैली में एक साथ भारी संख्या में स्काउट गाइडो को देखकर हमे बहुत खुशी हो रही है।आप सब उच्च शिखर पर पहुँचे यही मेरी शुभकामनाएं है। आप सब धन्य है, आप सब के अंदर अभी से स्काउट गाइड द्वारा अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा रहा है। हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है की आप सब भारत को आगे बढ़ाएंगे। संघर्षो से जो परिचित नही हुआ वह इतिहास में चर्चित नही हुआ। स्काउट गाइड रैली में जनपद के 38 विद्यालय के 650 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।स्काउट गाइड रैली में स्काउट ऑल ओवर चैम्पियन में पीडीएनडी इण्टर कॉलेज 58 अंक प्राप्त कर प्रथम रहा। गाइड आल ओवर चैम्पियन में नवज्योति इंटर कालेज गड़ौरी धाम ने 52 अंक प्राप्त कर प्रथम रहा। आल ओवर चैम्पियन टीम के विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। इसी क्रम में रैली में प्रतिभाग करने वाले 12 विद्यालयों के छात्र छात्राए जो सर्वोत्तम, उत्तम, सराहनीय अंक प्राप्त किये थे। उन्हें भी मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। सभा का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप शुक्ला एवं श्यामधर चतुर्वेदी प्रवक्ता जनता इंटर कालेज बरेवा ने किया। शिवलोक कॉलेज के प्रबंधक डॉ मधुलिका सिंह ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया।निर्णायक मंडल में मनोज कुमार, सत्यम बदा, करुणा सिंह आदि रहे। स्काउट गाइड के ट्रेनर में मुकेश कुमार सिंह, संगीता विश्वकर्मा, प्रदीप मौर्या, सुरेश कुमार, विजय विश्वकर्मा, आनंद मौर्य आदि रहे।