0 शाहपुर चौसा में अस्थायी गौ आश्रय स्थल का मंत्री ने किया लोकार्पण
0 पंचायत भवन शाहपुर चौसा का भी जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया उद्घाटन, लाइब्रेरी का किया निरीक्षण
मीरजापुर।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ जी ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान सिटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत शाहपुर चौसा में आयोजित चौपाल में उपस्थित होकर गांव में कराये गये विकास कार्यो एवं विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियो से वार्ता कर जानकारी भी प्राप्त की। इसके पूर्व जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी ने ग्राम पंचायत शाहपुर चैसा में नव निर्मित अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल का लोकार्पण तथा पंचायत भवन शाहपुर चैसा इन्दरपुर में पंचायत भवन का भी फीता काटकर उद्घाटन करते हुये लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया। बैठक में ग्राम स्तरीय अधिकारियों से मंत्री के परिचय प्राप्त करने के दौरान सम्बन्धित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी (एम0ओ0आई0सी0), दो आशा कार्यकत्री, एक ए0डी0 पंचायत व एक सहायक अध्यापिका के अनुपस्थित रहने पर मा0 मंत्री जी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी जिस पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुय उपरोक्त 05 कार्मिको का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
चैपाल में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये मंत्री नन्दी जी ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ जी नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधार करते हुये चर्तुमुखी विकास कराने का कार्य किया गया हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं को संचालित करते हुये हर हाथ को कार्य देने का कार्य किया हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीबो की कठिनाईयो को समझते हुये उनके लिये कार्य किया हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने खाद्यान योजना के तहत निशुल्क राशन देने के साथ ही साथ खाद्य तेल देने का भी कार्य गरीब परिवारों को दिया हैं। उन्होने कहा कि 80 करोड़ लोगो को मुफ्त में राशन पहंुचाने का कार्य प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया है। उन्होने कहा कि हमारे देश की जनता के द्वारा प्रधानमंत्री जी हाथो को और मजबूत किया गया है जिससे पूरे देश में मोदी-मोदी की चर्चा है बार्डर पर पाकिस्तान के आतंकियो के द्वारा हमारे जवानो पर धोखे से हमला किया गया जिसका प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में हमारे देश जवानो के द्वारा मुहतोड़ जवाब देते हुये पाकिस्तान के घर में घुसकर उसका बदला लेने का कार्य किया हैं। उन्होने राम मन्दिर की चर्चा करते हुये कहा कि अपने वादे के अनुसार प्रधानमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री जी की देखरेख में अयोध्या में गगनचुम्बी राम जन्म भूमि मन्दिर बनाने का संकल्प भी पूर्ण करा दिखाया है जिसका 22 जनवरी 2024 को उद्घाटन करते हुये श्रद्धालुओं दर्शनार्थ समर्पित किया जायेगा। मंत्री जी द्वारा इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी देते हुये गांव में कराये जा रहे विकास कार्यो की ग्रामीणो से रूबरू होते हुये वास्तविकता की जानकारी की गयी। इस दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत शाहपुर चैसा मुहकोचवा-बरकछा सम्पर्क मार्ग से जुड़ा हुआ हैं गांव में स्वच्छ पेयजल हेतु 186 हैण्डपम्प, 104 स्वच्छ शौचायल एक सामुदायिक शौचालय बनाते हुये पंचम राज्य वित्त/15वा राज्य वित्त योजनान्तर्गत 05 कार्य कराये गये। ग्राम विकास विभाग की तरफ से 17 लाभार्थियो को प्रधानमंत्री आवास तथा 08 लाभार्थियो को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करते हुये मनरेगा के तहत 06 कार्य तथा पंडित दीन दयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत 34 समूहो का गठन किया गया है। शिक्षा विभाग के द्वारा कम्पोजिट विद्यालय में कुल 550 छात्र जिसमें 265 बालक व 285 बालिका अध्ययनरत हैं। गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 680 लाभार्थी को लाभान्वित करते हुये 215.50 कुन्तल बीज वितरण किया गया हैं। कुपोषण आंगनबाड़ी केन्द्रो तथा कुपोषित बच्चों के इलाज के बारे में भी जानकारी ली गयी। गांव में पात्र गृहस्थी कार्ड धारको के 689, अनत्योदय कार्ड 96 लाभार्थियो को लाभान्वित किया जा रहा हैं। 128 को वृद्धापेंशन, 81 विधवा, 19 दिव्यांग लाभार्थियों को पेंशन से आच्छादित करते हुये 05 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना तथा एक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थी शामिल हैं। इस अवसर पर मा0 विधायक मड़िहान रमाशंकर पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लोटन बिन्द, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी सहित अन्य अधिकरी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।