News

मंत्री नन्दी ने छह घंटे लगातार विभिन्न विभागों के कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों की पूरी टीम भी साथ रही मौजूद

0 कहीं मिली कमी तो कहीं व्यवस्था रही चकाचक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री के दो फार्मासिस्टों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

0 मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को जनपद में धान क्रय बढ़ाने के दिए निर्देश

0 कहा पुराने किसानों से वार्ता कर बढ़ाया जाए विश्वास

0 मंत्री नन्दी के औचक निरीक्षण से अधिकारियों व कर्मचारियों में मचा रहा हड़कंप 

मिर्जापुर।

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं जनपद मिर्जापुर के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जनपद में अपने प्रवास के तीसरे दिन में दिन में साढ़े ग्यारह बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक लगातार छह घंटे जनपद मिर्जापुर के कई धान क्रय केंद्रों, राजकीय चिकित्सालय, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और गौशाला का औचक निरीक्षण किया। मंत्री नन्दी ने औचक निरीक्षण व जनपद में कई स्थानों पर भ्रमण से अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची रही। मंत्री नन्दी ने निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर कमियां मिलने पर सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई के साथ ही व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने कहा कि जनपद में धान की खरीद को बढ़ाया जाए, ताकि बिचौलियों को नहीं, बल्कि किसानों को सीधा लाभ मिल सके।

मंत्री नन्दी को जिला अस्पताल के साथ ही अन्य स्थानों का निरीक्षण करना था, लेकिन अष्टभुजा डाक बंगला से निकलने के बाद उन्होंने निर्धारित निरीक्षण स्थलों को बदल दिया और अधिकारियों के साथ जंगीरोड नवीन मण्डी स्थल पहुंचे। जहां मंत्री नन्दी ने राजकीय धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। स्टॉक रजिस्टर चेक किया, जो पूरी तरह मेंटेन मिला। जिसके बाद मंत्री नन्दी ने ट्रैक्टर में लदे और गोदाम में रखे गए धान की नमी को चेक किया। इस दौरान वहां पर मौजूद पुराने किसान शिवकुमार दुबे से मंत्री नन्दी ने बातचीत की। व्यवस्थाओं के बारे में जाना।

जंगी रोड से निकलने के बाद मंत्री नन्दी मोहनपुर भवरख गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए गोदाम चेक किया। अधिकारियों को पुराने किसानों से बात कर धान की खरीददारी बढ़ाने के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने पुराने किसान दयाशंकर सिंह से बातचीत की। अधिकारियों को जनता से संवाद बढ़ाने के निर्देश दिए।

मंत्री नन्दी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भरपुरा पहुंचे। यहां उन्होंने रजिस्टर चेक किया। मंत्री नन्दी ने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि रजिस्टर पर मरीज का आधार नंबर और मोबाइल नंबर जरूर लिखा जाए। निरीक्षण के पूर्व 11 नए मरीज पहुंचे थे। मंत्री नन्दी ने कुछ लोगों को कॉल करके बुलाया और उनसे व्यवस्था के बारे में पूछा। मरीज शिवशंकर और हरिमनपाल सिंह से मंत्री नन्दी ने बात की, दोनों ने चिकित्सकीय व्यवस्था पर संतुष्टि जताई। उसी भवन में स्थित पंचायत सहायक के कमरे का निरीक्षण किया। पंचायत सहायक को ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

मंत्री नन्दी ने आंगनबाड़ी केंद्र भरपुरा चतुर्थ और प्राथमिक विद्यालय भरपुरा का निरीक्षण किया। यहां बच्चों से मुलाकात कर उनसे किताब पढ़वाई और गुणा करवाया। जिसमें वे सफल रहे। मंत्री नन्दी अलग-अलग कक्षाओं में गए और मिड डे मिल चेक किया जो रोस्टर के अनुसार मिला। स्टोर भी चेक किया। जहां सब कुछ सही मिला।

मंत्री नन्दी ने अटल खेल मैदान भरपुरा का निरीक्षण किया। जहां फुटपाथ अच्छा मिला। हरियाली बढ़ाते हुए पौधे लगाने और बिजली की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।

मंत्री नन्दी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री का निरीक्षण करते हुए मरहम पट्टी कक्ष में पहुंच गए। जहां उन्होंने रजिस्टर चेक किया और दवा चेक किया। दवा का रखरखाव ठीक नहीं मिला। रजिस्टर भी मेंटेन नहीं था। जिस पर मंत्री नन्दी ने दो फार्मासिस्टों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश सीएमओ व जिलाधिकारी को दिए।

370 गायों वाले सिंधौरा डगमगपुर गौशाला का भी मंत्री नन्दी ने निरीक्षण किया। यहां गौ पूजन के साथ ही गायों को गुड़ खिलाया। हरे चारे की व्यवस्था के साथ ही गायों के लिए शेड बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरिंजन, सीडीओ मिर्जापुर, सीएमओ, नगर पालिका अध्यक्ष मिर्जापुर श्याम सुन्दर केशरी के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री श्री नन्दी ने प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान एम0डी0एम0 में बने भोजन को खाकर गुणवत्ता का किया परीक्षण

मीरजापुरए 21 नवम्बर 2023. प्रदेश के मा0 कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकासए निर्यात प्रोत्साहनए एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ष्नन्दीष् जी आज पड़री विकास खण्ड के भरपुरा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान एम0डी0एम0 किचन में पहंुचकर बने हुये भोजन को देखा तथा थाली में दाल चावल लेकर स्वंय खाकर गुणवत्ता को परखा गया।

इस दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा एम0डी0एम0 के लिये रखे गये राशन स्टोर में जाकर राशन व मसाला तेल आदि को देखा तथा रजिस्टर से मिलान भी किया गया। रसोई व अध्यापको को निर्देशित किया गया कि प्रयोग की जाने वाली ब्राडेंड सामाग्रियो का उपयोग िकया जाय तथा बच्चों को अच्छा भोजन उपलब्ध कराया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!