News

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास-सिर्फ नही हैं नारा यह उद्देश्य है हमारा: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी

0 मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य प्रदेश सरकार की प्रत्येक योजनाएं गांव के अन्तिम छोर तक पहुंचे

0 प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने आज जनपद भ्रमण के दौरान धान क्रय केन्द्र मण्डी समिति एवं ग्राम पंचायत भरपुरा में आयुर्वेदिक अस्पताल, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, अटल खेल मैदान एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पड़री का किया निरीक्षण

0 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पड़री में दवाईयों के रखरखाव व स्टोर में लापरवाही बरतने पर दो फार्मासिस्ट को निलंबित करने का निर्देश

0 प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों से घुल मिलकर पूछे कई सवाल, बच्चो ने निडर होकर मा0 मंत्री जी के सवालो का दिया जवाब

0 आंगनबाड़ी में छोटे-छोटे नैनिहालो ने भी सवालो का जवाब देने में पीछे नही, मंत्री द्वारा बच्चों को दिया गया बिस्किट

फोटोसहित (17, 18)

मिर्जापुर।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ जी जनपद भ्रमण के दूसरे दिन मण्डी समिति में पहंुचकर धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान कांटा पर बोरो की तौल कराकर देखा गया। इस अवसर पर बोरो की उपलब्धता, धनराशि, कांटा, छन्नी, पंख्या, नमी मापक यंत्र, किसानो के बैठने की व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी तथा मौके पर देखा भी गया। मंत्री जी ने क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कृषको के धान को पूरी पारदर्शिता के साथ क्रय किया जाय सभी क्रय केन्द्रो पर यह भी सुनिश्चित किया जाय  िक किसानो को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये तथा टोकन के अनुसार उन्हे बुलाया ताकि क्रय केन्द्र पर उन्हे अधिक देर तक रूकना न पड़ें। उन्होने कहा कि यह  भी सुनिश्चित किया जाय कि किसानो का भुगतान समयानुसार किया जाय। मंत्री ने जनपद में आवश्यकतानुसार धान क्रय केन्द्र बढ़ाने तथा पुराने किसानो से वार्ता कर उनमें विश्वास जगाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया। तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री नन्दी ग्राम पंचायत भरपुरा पहंुचे जहां पर ग्राम प्रधान व ब्लाक प्रमुख पहाड़ी इन्द्र बहादुर पाण्डेय के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। ग्राम पंचायत भरपुरा में जनपद के प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भरपुरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के अजवाइन एवं एलोवेरा औषधि के पौधे भी भेंट किया गया। निरीक्षण के समय मंत्री जी द्वारा दवाईयों का स्टाक रजिस्टर तथा स्टाक रजिस्टर से दवाईयो का मिलान, ओ0पी0डी0 रजिस्टर में मरीजो की संख्या तथा वितरित की गयी दवाईयो आदि को देखा गया।

तत्पश्चात ग्राम पंचायत भरपुरा में ही मा0 मंत्री जी द्वारा प्राथमिक विद्यालय में पहंुचकर कक्षा-4 के बच्चों से देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का नाम पूछा गया, ब च्चों के द्वारा एक स्वर में सभी का नाम बताया गया तत्पश्चात जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मा मंत्री जी द्वारा श्यामपट्ट पर दो अंको तथा तीन अंको वाले संख्याओं का गुणा लिखकर बच्चों से हल कराया गया जिसमें कुमारी प्रियंका, श्याम व शिवानी के द्वारा अलग-अलग गणित के सवालो को श्यामपट्ट पर हल किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे एम0डी0एम0, जूता मोजा, ड्रेस के मिलने तथा यह भी पूछा कि कौन अध्यापक किस दिन पढ़ाता है तो बच्चों के द्वारा अपने-अपने कक्षा के अध्यापको को बताया गया कि प्रत्येक दिन पढ़ाया जाता हैं। तत्पश्चात मा0 मंत्री जी कक्षा-2, 3 तथा कक्षा-1 के क्लास में पहुंचकर भी बच्चो से कई सवाल किये गये। तत्पश्चात स्कूल परिसर में ही आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों से भी उनके माता पिता का नाम,  िकतने भाई बहन है आंगनबाड़ी कार्यकत्री का नाम, जनपद, ब्लाक व गांव का नाम के बारे में जानकारी ली गयी इन बच्चों के द्वारा बेबाक होकर मंत्री जी के सवालो का जवाब दिया गया जिस पर शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रसन्नत व्यक्त करते हुये मंत्री ने कहा कि और अच्छी गुणवत्ता बनायी जाये ताकि यह बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य बन सकें। इस असवर पर अध्यापको के द्वारा स्कूल के खिड़कियो में जाली लगाने तथा बगल बाउंडी के बाहर शेड लगवाने की मांग जिलाधिकारी से की गयी जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से तत्काल प्रस्ताव बनाकर तत्काल लगवाने का निर्देश दिया गया तथा काफी पुराना भवन होने से नये विद्यालय भवन के लिये ग्राम प्रधान से जमीन के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने कहा कि जमीन के बारे में विस्तृत विवरण उपलब्ध कराते हुये विद्यालय मांग का एक प्रस्ताव भेजा जाय ताकि नया भवन स्वीकृत कराया जा सके। आंगनबाड़ी के बच्चों को मंत्री जी द्वारा काफी दुलार करते हुये बिस्किट भी प्रदान किया गया। इस दौरान मंत्री जी द्वारा गांव में ही निर्मित अटल खेल मैदान को भी देखा गया उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि खेल मैदान में एक आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक के डाक्टर को भी सांय के समय बैठाया जाय ताकि यहां टहलने आने वाले ग्रामीण इसका फायदा भी उठा सके। उन्होने मैदान में हरे घास, व फूल पत्तिया लगाने का निर्देश दिया। ग्रामीणो के द्वारा खेल मैदान तथा उसी बगल शिवमन्दिर तक बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की गयी। शिवमन्दिर में जाकर मंत्री जी द्वारा दर्शन भी किया गया। तत्पश्चात खेल मैदान के पास ही निमार्णाधीन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत निर्मित ओ0डी0एफ0 प्लान हेतु कूड़ा संग्रहण केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया जिसमें नडेप कम्पोट पिट, वर्मी कम्पोस्ट पिट का निरीक्षण किया।

इसके बाद कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के साथ सीेधे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पड़री में पहंुचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा ओ0पीडी0 रजिस्टर, दवा वितरण काउंटर, चिकित्सक आदि का निरीक्षण करते हुये सभी रजिस्टरो को देखा गया। तत्पश्चात दवा स्टोर के निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता, निकासी को रजिस्टर से मिला किया गया, इस दौरान आई ड्राप मिलान के दौरान बताया गया कि आज कोई आई ड्राप की निकासी नही की गयी जिसमें 100 पीस स्टोर में उपलब्ध सही पाया गया तथा एक अन्य दवा 12 पीस सही मिला परन्तु किसी भी दवा का इंडेक्स रजिस्टर यथा-कितने दवा की निकासी की गयी किसे दिया गया न बनाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। इस दौरान मेट्रोजेल आदि को भी देखा गया। ए0आर0बी0 अथवा एंटी स्नैक दवा के रजिस्टर के मिलान व अन्य दवाईयों के रखरखाव में काफी गड़बड़ी पायी गयी। इस दौरान बड़ी फ्रिज में रखी गयी एंटी स्नैक की दवा तथा अन्य ऐसी दवाए जो फ्रिज में रखी जाती है बड़ी फ्रिज बन्द पाया गया छोटी फ्रिज चालू थी दवा निकासी का  इंडेक्स नही बनाया गया फार्मासिस्ट के द्वारा बताया गया कि माह के अन्त में रजिस्टर में दर्ज करते हुये है परन्तु पिछले माह का इंडेक्स निकासी व दवा वितरण आदि सही न पाये जाने एवं पूरे स्टोर में दवाईयो का रखरखाव सही ढंग से न पाये जाने पर मा0 मंत्री जी द्वारा इसे बड़ी लापरवाही बताते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुये दोनो फार्मासिस्ट राकेश कुमार एवं प्रमोद कुमार के निलम्बन के लिये तत्काल शासन को पत्र लिखकर भेजने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया तथा कहा कि उनके द्वारा भी शासन में पत्राचार कर इस लापरवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा। वार्ड में अनपरा सोनभद्र निवासी श्रीमती काजल भर्ती थी जिनका इलाज चल रहा था उनसे मंत्री जी वार्ता करते हुये इलाज व दवाईयां आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी । पड़री अस्पताल में पैथालाजी व अन्य जांच सुविधाए न होेने से मंत्री ने कहा कि इन्हे तत्काल मण्डलीय अस्पताल रेफर कर जांच कराते हुये बेहतर इलाज कराया जाय।

इस दौरान मंत्री जी द्वारा डगमगपुर के सिंधोरा ग्राम में पहंुचकर स्थायी गौ आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा गौ पूजन करते हुये गोवंशो को गुण व केला भी खिलाया गया, बताया गया कि आश्रय स्थल में कूल 370 गौवंश है सभी कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर देखते हुये सामने पेश कराया गया तथा उनसे उनके कार्यो के बारे में जानकारी ली गयी। कुल 09 कर्मचारियों में आठ उपस्थित रहे एक के बारे में बताया गया बीमार होेन कारण अनुपस्थित हैं। इस दौरान गोवंश रजिस्टर, भूषा व चोकर रजिस्टर व भूषा गोदाम का निरीक्षण किया गया  भूषा गोदाम में उपलब्ध पाया गया तथा मौके पर 309 किग्राा चोकर मौके पर उपलब्ध पाया गया।

तत्पश्चात मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी व देश प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी का उद्देश्य है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास-सिर्फ नही है नारा यह उद्देश्य है हमारा की तर्ज पर प्रदेश में कार्य किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि कि मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य प्रदेश सरकार की प्रत्येक योजनाएं गांव के अन्तिम छोर पर बैठ व्यक्ति तक पहुंचे इसी उद्देश्य एवं निनगरानी के लिये मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जनपदो में प्रभारी मंत्री नामित किया गया हैं और हम सब अपने-अपने नामित जनपदो में पहंुचकर योजनाओं की निगरानी करे रहे है तथा जिस व्यक्ति को योजनाओं का लाभ किन्ही कारण से न मिल पाया हो तो उन्हे चैपाल के माध्यम से वही पर आवेदन कराते हुये योजनाओं का लाभ प्रदान कराया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, जिला अध्यक्ष अपना एस इंजीनिसर राम लौटन बिन्द, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी, शंकर सिंह चैहान, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह उपस्थित रहें।

दलित गंगाजली के घर पर मंत्री नन्दी ने किया भोजन, 21 हजार रूपए का दिया उपहार

फोटोसहित (12)

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रभारी मंत्री मिर्जापुर नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने समीक्षा बैठक के बाद सोमवार को रात्रि मे सिटी विकास खण्ड के शाहपुर चौसा गांव में चौपाल लगाकर गांव वालों की समस्याओं को सुना। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। चौपाल के बाद मंत्री नन्दी ने गांव की ही निवासिनी श्रीमती गंगाजली देवी के घर जाकर विधायक, पार्टी पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ सहभोज किया। सभी ने झोपड़ी में बैठ कर चूल्हे पर बना खाना खाया। खाने मे मंत्री सहित डीएम एसपी, जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी सहित अन्य ने बाजरे की रोटी और पनीर की सब्जी का स्वाद लिया।

मंत्री नन्दी ने गंगाजली देवी को 21000 हजार रूपया दिया। वहीं खाना बना रही दो बच्चियों को 5100-5100 रूपया उपहार स्वरूप दिया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!