News

मिर्ज़ापुर के साथ विकास खण्डो के चौदह ग्राम पंचायतो में आयोजित किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा

0 विभिन्न विभागो के लगाये गये स्टाल, आवश्यकतानुसार लाभाथियों का आनस्पाट आनलाइन कराया गया आवेदन

0 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही विभागीय अधिकारियों के द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं की दी गयी जानकारी

0 ग्राम पंचायत के डे नोडल अधिकारी/बाल विकास परियोजना अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने
आज वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण की मांग

मीरजापुर। 

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरुकता बढ़ाने के लिए दिनांक 15.11.2023 से 26.01.2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में दिनांक 21.11.2023 को जनपद के 07 विकास खण्डों के कुल 14 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड सीखड़ में ग्राम पंचायत धन्नुपुर व डोमनपुर, विकास खण्ड- कोन में ग्राम पंचायत मलाधरपुर व चील्ह, विकास खण्ड- सीटी में ग्राम पंचायत मगरदा कलां व दुहौवा, विकास खण्ड- पटेहरा कलां के ग्राम पंचायत बसही व शोभी, विकास खण्ड जमालपुर के ग्राम पंचायत अचितपुर व बरईपुर, विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत कामपुर कलां व विजयपुर एवं विकास खण्ड- हलिया के ग्राम पंचायत बेलाही व मटिहरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम आयोजित हुई।
जनपद के 14 ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्बन्धित नामित नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में की गयी। सभी 14 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा 05 स्टाल लगाये गये थे, उन स्टालों पर प्रदर्शन के साथ ही उपस्थित जन समूह को आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी तथा आन स्पाट पंजीयन आन लाइन आवेदन की कार्यवाही की गयी। कार्यक्रम में लाभार्थियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी भी बतायी गयी एवं विभिन्न सांस्कृतिक गति-विधियां आयोजित की गयी। नामित कुल 14 डे नोडल आफिसर में से विकास खण्ड पटेहरा कलां के ग्राम पंचायत बसही के डे नोडल आफिसर श्री विकास शुक्ला बाल विकास परियोजना अधिकारी हलिया अनुपस्थित रहे, जिसके लिये जिलाधिकारी महोदया द्वारा इनका दिनांक 21.11.2023 का वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण की मांग की गयी।
आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायतध्ग्राम प्रधान सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी/ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनता सहित कुल प्रतिभागियों की संख्या 5307 रही है। इस प्रकार ग्राम पंचायतों में मा0 जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आयोजित चैपाल में विभिन्न लाभार्थियो से उनके सफलता की कहानी उनकी ही जुबानी सुनायी गयी जिसमें मंजू देवी पत्नी अजय कुमार निवासी विकासखंड छानबे ने बताया कि हम लोग बहुत खुश हैं मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने निशुल्क गैस कनेक्शन दिया है जिससे गैस पर खाना बना रहे हैं पहले लकड़ी आदि के लिए जंगलों में भटकना पड़ता था अब गैस मिलने से बहुत खुश है अब किसी प्रकार की कोई दिक्कत खाना बनाने में नहीं होती है इसके लिए हम प्रधानमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने दीपावली व होली पर गैस रिफलिंग निशुल्क हमें प्रदान किया बताया कि पहले खुले में शौच के लिए जाते थे जिससे काफी कठिनाई होती थी अब हम लोगों को प्रधानमंत्री जी द्वारा शौचालय मिल जाने से अपने घर में ही शौच करते हैं स्वस्थ और खुश हैं। हजरत अली पुत्र शमसुद्दीन निवासी दुहवा ने बताया कि वह पहले कच्चे मकान में रहता था वर्ष के समय में काफी दिक्कत होती और परेशानी भी होती थी किंतु जब से मुझे आवास मिला है मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है। सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी योजनाओं का लाभ मुझे मिल रहा है किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है मैं मा0 प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!