News

उप जिलाधिकारी औराई ने बिना वैध प्रपत्र के सीज किया दो जेसीबी व एक ईट भठ्ठा

चक निरंजन एवं जगन्नाथपुर में जॉच में बिना वैध प्रपत्र के दो जेसीबी पाये जाने पर एसडीएम औराई ने किया सीज

रायल्टी न जमा होने पर ग्राम कोईलरा में संचालित ईट भठ्ठो को एसडीएम औराई ने किया सीज

भदोही।

उप जिलाधिकारी औराई आकाश कुमार द्वारा खनन अधिकारी के साथ अवैध खनन/परिवहन के सम्बन्ध में उप खनिज से भरें वाहनों के जॉच के क्रम में चकनिरंजन एवं जगन्नाथपुर के पास मार्ग पर दो जीसीबी द्वारा वैध प्रपत्र के बिना मिट्टी का खनन कार्य करते पाये जाने पर विधिक कार्यवाही करते हुए थाना-गोपीगंज में सीज कराया गया। उन्होंने बताया कि बिना वैध प्रपत्र/खनिज अभिवहन पास के उप खनिज का परिवहन उ0प्र0 उप खनिज परिहार नियमावली 2021 के अन्तर्गत उल्लघन एवं दण्डनीय अपराध है। उन्होंने समस्त जेसीबी संचालकों को निर्देशित किया कि बिना वैध प्रपत्र के एवं चालान जमा किये बिना जॉच में जेसीबी पाये जाने पर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान कर सीज कर दिया जायेगा।
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी औराई आकाश कुमार द्वारा ग्राम कोईलरा में रायल्टी न जमा करने पर संबंधी ईट भट्टे को सीज किया गया। उन्होंने समस्त ईट भठ्ठा संचालकों को निर्देशित किया कि अवशेष बकाया धनराशि जमा कर दे। अन्यथा ईट भठ्ठे को सीज कर दिया जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!