सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान का किया शुभारंभ
फोटोसहित (12)
मिर्जापुर।
शासन के मंनसानुसार 2025 तक टीबी रोग के उन्मूलन के क्रम में जनपद के समस्त विकास खंडों एवं सभी नगर पालिकाओं के एरिया की कुल जनसंख्या का 20% लक्ष्य करते हुए 23 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 के बीच हाई रिस्क एरिया में संदिग्ध टीबी रोगी खोजने के अभियान का शुभारंभ गुरुवार 23 नवंबर 2023 को किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार ओझा द्वारा मुख्यालय से निकली रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया।
डॉ ओझा ने बताया कि उक्त कार्य दिवसों में आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी एवं टीबी विभाग कर्मियों द्वारा डोर टू डोर पहुंचकर संदिग्ध रोगियों की स्कैनिंग की जाएगी एवं स्कैनिंग के दौरान मिले संदिग्ध क्षय रोगी के सैंपल को टीम द्वारा मरीज के घर से प्राप्त करते हुए नजदीकी सरकारी जांच केंद्र पर जांच कराने के उपरांत प्राप्त पॉजिटिव टीबी मरीजों की दवा अधिकतम 72 घंटे के अंदर शुरू कर दी जाएगी।
वही क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा बताया गया कि उपरोक्त खोजी अभियान में जनपद में कुल तीन सदस्यीय 165 टीमें लगाई गई हैं, साथ ही टीम के सहयोग हेतु 33 सुपरवाइजर, जिला स्तरीय क्षय विभाग के कोऑर्डिनेटर एवं ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लगाए गए हैं।
सतीश यादव ने बताया कि क्षय विभाग द्वारा जनपद वासियों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने हेतु जगह जगह होडिंग, बैनर, पोस्टर, माइकिंग इत्यादि माध्यमों से भी प्रचार प्रसार करते हुए किया जा रहा है। उपरोक्त रैली में क्षय विभाग के मुख्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।