खेत की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध हाल में मौत
राजगढ़, मिर्जापुर।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान की मौत से परिजन रो रो कर बेहाल हो गया। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
क्षेत्र के सरसो सेमरी गांव में घूम रहे छुट्टा पशु व नीलगाय किसानो की फसल को नष्ट कर दे रहे है।जिससे फसल को बचाने के लिए किसान रात में अपने फसलों व खेतों की रखवाली करते हैं। इसी गांव के निवासी किसान मुन्नी पाल 65 वर्ष अपने खेत में टमाटर तथा सरसों लगाए हैं। मृतक के पुत्र संजय पाल ने बताया कि उसके पिता मुन्नी पाल छुट्टा पशुओ से फसल को बचाने के लिए खेत पर सोये हुए थे। रात में अपने बिस्तर से उठकर लघु शंका करने के लिए गए और खेत में गिर गए। सुबह आसपास के लोगों ने देखा, तो ठंड से कांप रहे थे। मौके पर पहुचे परिजनों ने आग जलाकर मुन्नी पाल के शरीर को सेकने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए, जहां चिकित्सक ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिए है। इस संबंध में जब राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव से बात हुई, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।