Uncategorized

ग्राम चौपाल में अनुपस्थित बिजली विभाग के जेई के खिलाफ डीएम ने दिये निलंबन के निरदेश

0 फ़रवरी तक हलिया मतवार संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाए जाने का डीएम ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन

फोटोसहित (13)

मिर्जापुर।

हलिया (मिर्जापुर)। हलिया विकास खंड के मतवार ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल छानबे विधायक रिंकी कोल मौजूद रहीं। डीएम ने ग्राम चौपाल में विद्युत विभाग के अवर अभियंता आनंद मिश्र के नही आने और ग्रामीणों की शिकायत पर जेई के निलंबन की कार्रवाई की बात कही। एसडीओ उत्कर्ष चंद्रा को पूछे गए सवालों का सही जवाब नही देने पर फटकार लगाई। ग्राम पंचायत में जलजीवन मिशन के तहत कराए गए कार्यों के बारे में डीएम ने ग्रामीणों से जानकारी ली, तो अधिकांश ग्रामीणों ने नल की टोंटी नही लगने की बात कही। जिस पर डीएम ने जल निगम के सहायक अभियंता सुनील सिंह से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि 519 घरों के सापेक्ष 412 घरों में कनेक्शन कराया जा चुका है। डीएम ने धीमी गति से कार्य कराए जाने पर सहायक अभियंता व कार्यदाई संस्था एनसीसी के सहायक अभियंता को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान 221 लाभार्थियों को आवास के लिए चयनित कर सूची बनाई गई। डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को गांव में कैंप लगाकर समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने मतवार सड़क निर्माण के लिए सामूहिक रूप से पत्रक दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने फरवरी माह तक सड़क निर्माण कार्य शुरू किए जाने का आश्वासन दिया। छानबे विधायक रिंकी कोल ने कहा कि सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। सरकार सभी को आवास शौचालय देने के लिए तत्पर है। सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहाकि हलिया मतवार संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए तेजी से प्रयास किया जा रहा है। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। चौपाल में मौजूद आदिवासी समाज के लोगों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है, इसलिए सभी लोग अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देते हुए उन्हें विद्यालय भेजें। इस दौरान सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज, सीएमओ सीएल वर्मा, बीडीओ राजीव कुमार शर्मा डा॰कामेश्वर तिवारी, ग्राम प्रधान लाल बहादुर पाल, सचिव अमर बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!