विकास खण्ड छानबे, हलिया, जमालपुर,सीखड़, सिटी, कोन एवं पटेहरा कला के दो-दो ग्राम पंचायतो में आयोजित किया गया विकसित भारतसंकल्प यात्रा चौपाल
मीरजापुर 23 नवम्बर 2023- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए दिनांक 15.11.2023 से 26.01.2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम जनपद के 07 विकास खण्डों के कुल 14 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड हलिया़ में ग्राम पंचायत हर्रा, परसिया कला विकास खण्ड-छानबेमें ग्राम पंचायत कलना गहमर, खमहरिया दामुन, विकास खण्ड जमलापुर में ग्राम पंचायत मिर्जापुर खुर्द, विशेषरपुर माफी, विकास खण्ड-सीखड़ के ग्राम पंचायत रामगढ़कला, बिट्ठलपुर विकास खण्ड सिटी के ग्राम पंचायत अरगजा पाण्डेय, कंतित ग्रामीण विकासखण्ड कोन के ग्राम पंचायत गदगेदी, मदनपट्टी एवं विकास खण्ड- पटेहरा कला केग्राम पंचायत हिनौता व देवरी कला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम आयोजित हुआ। जनपद के 14 ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्बन्धित नामित नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में की गयी। सभी 14 ग्राम पंचायतों में विभिन्नविभागों द्वारा 05 स्टाल लगाये गये, उन स्टालों पर प्रदर्शन के साथ ही उपस्थित जनसमूह को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी तथा आन स्पाट पंजीयन आनलाइन आवेदन की कार्यवाही की गयी। विभिन्न सांस्कृतिक गति-विधियां आयोजित कीगयी। आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिलापंचायतध/ग्राम प्रधान सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित विकास विभागके अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी/ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनता सहित कुल प्रतिभागियों की संख्या 3630 रही है। इस प्रकार ग्राम पंचायतों में मा0 जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या मेंग्रामीणों की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यकम सम्पन्न हुआ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आयोजित चौपाल में विभिन्न लाभार्थियों से उनकी सफलता कीकहानी की जुबानी सुनाई गई जिसमें बृजेश मिश्रा पुत्र गणेश प्रसाद मिश्रा निवासी पांडेपुर ने बताया कि मुझे दिव्यांग कोटे से आवास मिला है इससे पहले वह कच्चे मकान में रहता था अब उसे आवास का पैसा मिलने के बाद मकान बनवा रहा हूं तो वहींसूर्यकुमार सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी मिर्जापुर खुर्द ने बताया कि मेरे पिताजी को किसान सम्मन निधि का लाभ मिल रहा है उससे मैं अपने कृषि कार्यों खाद बीज आदि समय से खरीद पाता हूं उनका उपयोग कर पाता हूं सरकार द्वारा मिल रही इस योजना के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।